Money Found: जीआरपी कैंट टीम ने रविवार को वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी छोर से एक युवक से पसाच लाख रुपये नकद बरामद किया। इतनी बड़ी रकम मिलने की सूचना पर जीआरपी थाने में आयकर विभाग की टीम के साथ ही एटीएस भी मौके पर पहुंची। बरामद रुपये के वैध होने के संबंधित युवक की ओर से कोई कागजात नहीं दिखाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस० के० सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज ए० पी० सिंह, के निर्देशन व जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के नेतृत्व में त्योहारी सीजन के चलते कैंट स्टेशन पर चलाये जा रहे सघन जांच अभियान के तहत संदिग्ध रुप से पिठ्ठु पर बैग [Money Found] लेकर आते एक युवक को बुलाने पर वह भागने लगा इस पर जीआरपी टीम ने उसे पकड़ बैग की तलाशी ली तो उसमें रुपये दिखे।
युवक को टीम जीआरपी थाने ले आयी जहां पूछताछ [Money Found] में पता चला कि उसके बैग में कुल 50 लाख रुपये है। युवक की पहचान गोविन्द पाईक (36)पुत्र महादेव पाईक निवासी ग्राम राजहाटी तुललुक पश्चिम बंगाल के रुप में की गयी। बताया कि वह एक आभूषण कारोबारी का कर्मचारी है। उसके बैग से मिले पांच-पांच सौ की गड्डी (50 लाख) के वैध होने के संदर्भ में कोई कागजाज नहीं दिखा सका।
जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी मौके पर पहुंंचे आयकर निरीक्षक जेपी चौबे व विष्णु दुबे ने भी युवक से पूछताछ की, युवक की मानें तो उसके मालिक ने कुछ सामान [Money Found] लाने को कहा था वाराणसी में उसे एक व्यापारी ने उसे बैग दिया था,युवक को बैग में रुपये होने की जानकारी नहीं थी। बहरहाल रूपये को आयकर विभाग को सौंप दिया गया। बड़ी रकम मिलने की सूचना पर एटीएस भी मौके पर पहुंच गयी।
Money Found: जीआरपी की मुस्तैदी अब तक दो करोड़ बरामद
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के नेतृत्व में जीआरपी टीम की मुस्तैदी के चलते अब तक दो करोड़ से ज्यादा की नगद रकम बरामद हो चुकी है। बड़ी रकम के मामले मेंअब ट्रेन को ही सुलभ साधन बनाया जा रहा है।
- 7 मार्च 2023जांच के दौरान झारखंड निवासी सुबोध चौधरी के पास से एक करोड़ रुपये बरामद
- 25 मार्च 2023 को पटना निवासी गौतम मुखर्जी के पास से नौ हजार डॉलर लगभग 7,4700 लाख रुपये बरामद
- 22 अप्रैल 2023 को नालंदा निवासी शैलेन्द्र से 27,48,220 लाख बरामद
- 16 जुलाई 2023 को मुरादाबाद के मो।सोएब के पास से 17,83,200 रुपये व तीन मोबाइल बरामद
- 4 नवम्बर 2023 को पश्चिम बंगाल निवासी गोविन्द के पास से 50 लाख रुपये बरामद।