- उड्डयन मंत्री ने की सराहना
अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। काशी में पिछले दिनों एअरपोर्ट पर डीजी यात्रा शूरु की गई थी। डीजी यात्रा के शूरू होने से अब तक हवाई अड्डे से एप्प के माध्यम से 3121 यात्रियों ने डीजी यात्रा का लाभ उठाया है। इस यात्रा के सफल व सुरक्षित परिचालन को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वाराणसी के हवाई अड्डे पर मौजूद अथॉरिटी के सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी।
निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि डीजी यात्रा के सफल संचालन को लेकर उड्डयन मंत्री ने टेलीफोनिक वार्ता के माध्यम से सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। यह वाराणसी हवाई अड्डे के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि डीजी यात्रा एक पेपर लेस यात्रा है। जिसके सहयोग से यात्री का चेहरा ही उसका बोर्डिंग पहचान बन जाता है और यात्री हवाई अड्डे पर सभी जांच प्रक्रिया को पहले की अपेक्षा कम समय मे पूरी करते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकता है। हवाई अड्डे से डीजी यात्रा का शुभारम्भ एक दिसम्बर को उड्डयन मंत्री के द्वारा दिल्ली से वर्चुल के माध्यम से किया गया था।