मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव सेंट्रल जोन काउन्सिल की बैठक में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और विश्वनाथ धाम की भव्यता देख निहाल हो गए। श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन करने के बाद जब वह बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इसके बाद वह काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां बाबा कालभैरव की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बैठक में सभी विषयों पर होगी चर्चा- CM मोहन यादव
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मीडिया से हुई बातचीत में CM मोहन यादव ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त हुआ और मैं बेहद खुश हूं। अब सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक के लिए जा रहा हूं। सभी प्रकार के राज्यों के समन्वय को लेकर यह बैठक कई अहम मुद्दों पर होगी। क्षेत्र और प्रदेश की प्रगति हो यही कामना है। वैसे तो मैं महाकाल के नगरी से हूं और यह बाबा विश्वनाथ की नगरी है। आज यहाँ होने वाली बैठक में सभी विषयों पर चर्चा होगी।

मीडिया से बातचीत के बाद वह अपनी गाड़ी से उतरे और खुद जाकर काशी की जनता से एक-एक करके मुलाकात किया। काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। सभी मौजूदा लोग पुरे उत्साह के साथ उनसे मिले और अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने एक बच्चे के सिर पर हाथ फेरते हुए उसे पुचकारा और कहा कि हम सभी इन्ही में से एक है। आज इनके प्यार और आशीर्वाद से ही यहाँ तक पहुंच पाए हैं।