Varanasi: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी की नीयत कभी साफ नहीं रहती। उनका दावा है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को पूरी तरह कमजोर कर दिया है और वे केवल चुनाव तक के मेहमान हैं।
सांसद पप्पू यादव ने एनडीए की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी 24 घंटे नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंप रही है और इस गठबंधन की स्थिति मजबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए केवल पैसे और सत्ता के दम पर शासन में बने रहना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगी।
Varanasi: ‘अगर शीश महल की जांच हो सकती है, तो आरएसएस मुख्यालय की भी हो’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीश महल विवाद पर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर शीश महल की जांच हो सकती है, तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाए गए जिलों के मुख्यालयों और आरएसएस मुख्यालय की भी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
महाकुंभ की अव्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरा
महाकुंभ को लेकर भी पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर से आ रहे श्रद्धालुओं को ठगा जा रहा है और सरकार केवल आंकड़े दिखाने में व्यस्त है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार को यह बताना चाहिए कि इस दौरान कितने श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्रद्धालु 100 किलोमीटर तक जाम में फंसे हुए हैं और सरकार इस अव्यवस्था को नजरअंदाज कर रही है।
वक्फ संशोधन बिल पर चेतावनी
वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी सांसद पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे संसद को चलने नहीं देंगे। उन्होंने सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार करने का आरोप लगाया और विपक्ष की भूमिका को अहम बताया।