Virendra Singh: कुम्भ हमारा पवित्र तीर्थ है। इसमें स्नान करने की मनाही नहीं है। जिसकी भी आस्था हो वह जाकर कुम्भ स्नान कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश में उपचुनाव को आगे बढ़ा दिया और मेरा मानना है कि वह जितना चुनाव आगे बढ़ेगा उतना ही हारेगी। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लाठी डंडे के बेस पर ही बात करती है। उक्त बातें चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह ने वाराणसी में कही। बुधवार को वाराणसी पहुंचे चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया।
छात्रों का आन्दोलन बिलकुल सही- सांसद वीरेन्द्र सिंह
प्रयागराज और दिल्ली में छात्रों के चल रहे आन्दोलन को लेकर चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह (Virendra Singh) ने कहा कि छात्रों का आन्दोलन सही है। अगर एक पद की परीक्षा हो रही तो उसमें आने वाले प्रश्न भी एक तरह के होने चाहिए। ऐसे में छात्रों को दिक्कत नहीं होगी। सरकार को इस चीज़ को समझना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो छात्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
उपचुनाव को जितना आगे बढ़ाएगी बीजेपी उतना ही हारेगी
उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार तानाशाही सरकार है। ये सरकार लाठी डंडे से बात करती है। पुरे देश में उपचुनाव खत्म हो गया लेकिन केवल उत्तरप्रदेश में ही अब तक उपचुनाव नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को आगे बढ़ा दिया और मेरा मानना है कि वह जितना चुनाव आगे बढ़ेगा उतना ही हारेगी।
लाठी-डंडे के बेस पर बात करती है सरकार- Virendra Singh
इसके आलावा सांसद वीरेन्द्र सिंह आगे (Virendra Singh) यह भी कहा कि जिस क्षेत्र का मैं सांसद हूँ मुझे वहां से लगातार फोन आ रहे कि अधिकारीयों द्वारा लाठी डंडे का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा तो यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लाठी डंडे के बेस पर ही बात करती है।
बीजेपी द्वारा सनातन वोट की बात करना इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि सरकार अगर कोई भी बात, कोई भी मुद्दा संविधान के अनुसार कराती है तो हमें कोई आपत्ति नही है।
इसके साथ ही महाकुम्भ में गैर-हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित जैसे संतों के मांग पर चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह (Virendra Singh) का कहना रहा कि ये सब चुनावी अजेंडा है। कुम्भ पहली बार नहीं लग रहा लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि दो संस्था आपस में जगह को लेकर मारामारी की है। तो इनसब चीजों से बचना चाहिए। संत हमारे आदरणीय है। कुम्भ हमारा पवित्र तीर्थ है। इसमें स्नान करने की मनाही नहीं है। जिसकी भी आस्था हो वह जाकर कुम्भ स्नान कर सकता है।