वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन को नई रफ्तार देने के लिए नगर निगम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को अपनाने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत विज्ञापन विभाग से होगी, जहां AI की मदद से शहर में अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापनों की पहचान और नियंत्रण किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह अभियान मार्च के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष एजेंसी को चुना गया है, जो इस तकनीक को लागू करने में सहयोग करेगी।
कैसे करेगा AI सिस्टम काम?
- शहरभर में सर्वेक्षण और डेटा कलेक्शन: AI तकनीक से लैस एक विशेष वाहन शहर में भ्रमण करेगा, जो सेंसर और आधुनिक कैमरों से लैस होगा। यह वाहन शहर में लगे सभी विज्ञापनों का डिजिटल स्कैन करेगा।
- डेटा का मिलान और सत्यापन: स्कैन किए गए विज्ञापनों के डेटा की नगर निगम के रिकॉर्ड से तुलना की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कौन से विज्ञापन अधिकृत हैं और कौन अवैध।
- स्वचालित नोटिस और जुर्माना: अवैध विज्ञापन पाए जाने पर AI प्रणाली स्वतः नोटिस जनरेट करेगी और संबंधित विज्ञापनदाता को समय सीमा के भीतर विज्ञापन हटाने और जुर्माना भरने का निर्देश देगी।
हर तीन महीने में होगा सर्वेक्षण
नगर निगम ने घोषणा की है कि यह सर्वेक्षण हर तीन महीने में दोहराया जाएगा, ताकि नए अवैध विज्ञापनों की समय रहते पहचान हो सके। इस प्रणाली से न सिर्फ अवैध विज्ञापन नियंत्रित होंगे, बल्कि नगर निगम की राजस्व आय में भी इजाफा होगा।
Comments 1