- नगर आयुक्त ने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और लोगों को जागरूक करने का दिया निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने मंगलवार से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके बाबत नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मई में होना है, स्वच्छता सर्वेक्षण में दिये गये सभी मानकों पर शत प्रतिशत कार्यवाही की जाय, जिससे शहर की रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सके।
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सभी वार्डों में कराया जाय, साथ ही घर-घर कूड़ा उठान पर विशेष ध्यान देकर इस योजना को संपूर्ण शहर में लागू कराया जाय। इसके लिये सभी वार्डों, आरडब्लूए, कॉलोनियों में नियमित रूप से विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाय, जिसमें सभी घरों में गिला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए भवन स्वामियों को प्रेरित किया जाय, नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सचेत किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में दिये गये सभी मानको को निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाय।