Murder Case Expose: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के मानापुर ग्राम में धान के खेत में युवती की अज्ञात अवस्था में मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए मोटर साइकिल, मोबाइल तथा दुपट्टे को बरामद किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त भी की है।
प्रकरण के मुताबिक, फूलपुर थाना क्षेत्र के मानापुर ग्राम में 5 सितम्बर को संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव (Murder Case) मिला था। जिसके बाद से पुलिस इसकी शिनाख्त में जुट गई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की शिनाख्त के लिए तस्वीर वायरल की थी। जिसके बाद इसकी शिनाख्त पश्चिम बंगाल की निवासी खाना बीबी के तौर पर हुई, जो कि वर्तमान में सिगरा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहती थी।
जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी गोमती जोन एडीसीपी गोमती जोन ने युवती का शव मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने फूलपुर थाने की पुलिस को टीम बनाकर युवती की शिनाख्त और हत्यारोपी (Murder Case) को पकड़ने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राजू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया।
राजू की कैंट स्टेशन पर चाय की दुकान है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबाइल फ़ोन और निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर दुपट्टा को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस के ओर से विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में उसने जो कहानी बताई, वह काफी चौकाने वाली है।
Murder Case: सूनसान जगह पर ले जाकर गला घोंट कर मार दिया
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त राजू यादव ने बताया कि वह कैंट स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है। अजीम खातून जो बंगाल की रहने वाली थी, उसे डेढ़ वर्षों से जानता है। वह कैंट स्टेशन पर कबाड़ व बोतल बीनने आती थी, जिससे अक्सर बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढीं। अजीम उससे शादी का अनावश्यक दबाव बनाने लगी। राजू यादव पहले से ही शादीशुदा है व उसका एक दस वर्ष का लड़का भी है।
कई बार समझाने पर भी वह बात नहीं मान रही थी, इससे इतर वह मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे आजीज आकर राजू ने अजीम खातून को 4 सितम्बर की रात अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर बाबतपुर के आगे जौनपुर हाईवे पर सुनसान जगह पर धान के खेत में ले जाकर दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या (Murder Case) कर दिया। पुलिस उसके खिलाफ हत्या व सम्बंधित मामलों में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।