Murder in Adampur: सारनाथ थाना अंतर्गत कोटवा इलाके में बुधवार को एक युवक का शव मिला। जिसके शरीर पर धारदार हथियारों से चोट के कई निशान मिले हैं। जिसके बाद शाम में इस हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। युवक के पास मिले मोबाइल और दस्तावेज से परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले युवक की प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर (Murder in Adampur) उसका गला रेता था। इसके बाद शव को सारनाथ स्थित झाड़ियों में फेंक दिया था। आदमपुर थाने की पुलिस ने युवती और उसके पुराने प्रेमी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव मिलने के 15 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। मंगलवार को आदमपुर थाने में कोनिया निवासी युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र (Murder in Adampur) के कोनिया धोबी घाट निवासी संजय साहनी (30) ई-रिक्शा चलाता था। संजय मंगलवार को अपने घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो घरवालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को जानकारी हुई कि संजय अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती के संपर्क में था।
परिजनों ने बताया कि संजय के मोबाइल पर सोमवार की रात किसी का कॅाल आया और वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया। रात में दो बजे तक परिजन उसका इंतजार करते रहे और उसे फोन मिलाते रहे, लेकिन उसका नंबर स्विच बता रहा था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह तक घर नहीं लौटने के बाद आदमपुर थाने (Murder in Adampur) में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना सभी थानों और सर्किल को भेज दी लेकिन, बुधवार दोपहर तक उसका कोई अता पता नहीं चला।
पुलिस ने जांच के दौरान युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया, साथ ही काल डिटेल निकलवाई। दो नंबर पर लगातार बातचीत के बाद उस नंबर का सीडीआर मंगवाया। पुलिस की जांच में पता चला कि दूसरा नंबर आदमपुरा क्षेत्र (Murder in Adampur) की निवासी एक युवती का है और उससे संजय का अफेयर चल रहा था। उस युवती के नंबर पर भी सोमवार की रात संजय के अलावा अन्य नंबरों से भी बातचीत का डिटेल मिला।
Murder in Adampur: शक के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई
शक के आधार पर पुलिस ने युवती और उसके दोस्त को दबिश देकर बुधवार शाम हिरासत (Murder in Adampur) में ले लिया। जिसके बाद दोनों ने युवक की हत्या की बात स्वीकार ली और शव फेंकने की बात बताई। युवती से पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी प्राप्त हुई, उसे सुनकर किसी का भी माथा सन्न रह जाए। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर संजय की हत्या कर दी है और शव सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव स्थित झाड़ियों में फेंका गया है। युवती की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पुराने प्रेमी कोनिया निवासी पिंटू को भी हिरासत में ले लिया।
युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 15 दिन से संजय से बातचीत हो रही थी। बीच में दोनों में विवाद हुआ। इस पर संजय ने गालीगलौज की। इस बात से नाराज युवती ने अपने पुराने प्रेमी पिंटू के साथ मिल कर संजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्लान के मुतााबिक दोनों मंगलवार को संजय को साथ में लेकर ई-रिक्शा से पहले पड़ाव गए।
शराब खरीदी और पार्टी की। फिर दिन भर इधर-उधर घूमते रहे। रात में पिंटू ने दोबारा शराब खरीदी और तीनों राजघाट से होते हुए कोटवा गांव की ओर गए। इस दौरान संजय नशे में धुत्त था। अंधेरा देखकर ब्लेड से संजय का गला रेत दिया। शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए।