Murder News : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को जिंदा जला देने की घटना के छह दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। जबकि इस मामले में मृतक के परिवार द्वारा 3 जनवरी को चोलापुर वाराणसी थाने में प्रेमिका सहित घर वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मृतक युवक शुभम सेठ {Murder News} के अधजले शरीर को लेकर इधर से उधर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों का न पकड़ा जाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

इसी बीच चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव में जिन्दा जलाकर हत्या {Murder News} किए गए युवक का मामला अब खींचता चला जा रहा है। युवक की मौत व मुकदमा दर्ज होने के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिससे नाराज होकर मृतक के परिजनों व स्वर्णकार समाज के लोगों ने रविवार को चोलापुर थाने का घेराव कर दिया। स्वर्णकार समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व शुभम सेठ को न्याय दिलाने की मांग की है। मृतक शुभम के परिजन थाने के बाहर प्रदर्शन कर विलाप कर रहे हैं।
Murder News : नहीं मिला न्याय तो कर लुंगी आत्महत्या – माँ किरण देवी
मृतक शुभम सेठ की मां किरन देवी का आरोप है कि चोलापुर पुलिस ने आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बेटे ने दम तोड़ा तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ। उन्होंने कहा कि चटना हुए पांच दिन बीत गये हैं मगर अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम है। योगी राज में अगर मुझे न्याय नहीं मिला और तीन दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही करती है तो चोलापुर थाने में पहुंचकर में खुद आत्महत्या कर लूंगी।
मृतक {Murder News} की बहन आरती सेठ और रानी सेठ ने बताया कि रीतिका के साथ मेरे भाई का संबंध कई वर्षों से चल रहा था। जब मेरी मां घर पर नहीं रहती थी। तब रितिका घर पर आती थी और खाना भी बनाती थी। मेरी मां के आने से पहले ही घर से चली जाती थी। जब मेरे भाई का सारा पैसा खत्म कर दिया तो किसी और के साथ प्यार करने लगी। पिछले माह से मेरे भाई से बात नहीं करती थी।
मेरे भाई को नव वर्ष पर बुलाकर भाई को कुर्सी से बांधकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाकर फरार हो गई। हम लोगों को न्याय चाहिए। रीतिका समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।