बिजनौर (Bijnaur) पुलिस ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक अहमद के अपहरण मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक फिल्मी प्लॉट जैसी थी, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने इवेंट आयोजित करने के नाम पर मुश्ताक को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अगवा किया। इस गैंग के सरगना सहित अन्य छह आरोपी अभी भी फरार हैं, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bijnaur: 20 नवंबर को हुआ था अपहरण
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि फिल्म अभिनेता मुश्ताक अहमद का अपहरण 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से किया गया। मुश्ताक खान एक इवेंट प्रोग्राम के सिलसिले में मेरठ जा रहे थे, जब उन्हें एक कैब से अगवा कर लिया गया। घटना के बाद, अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक के मोबाइल के जरिए उनके बैंक अकाउंट से रुपये भी निकाले थे। यह पूरी घटना इवेंट के नाम पर एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी।
कैसे हुआ अपहरण?
मुश्ताक के इवेंट मैनेजर, शिवम यादव ने 9 नवंबर को बिजनौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने मुश्ताक को इवेंट के लिए मेरठ बुलाया था। राहुल ने एडवांस 25,000 रुपये भी भेजे थे और अभिनेता के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक किया था। 20 नवंबर को राहुल सैनी ने मुश्ताक को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया और एक कैब में मेरठ के लिए भेज दिया। रास्ते में कैब ड्राइवर ने गाड़ी को रोका और मुश्ताक को एक दूसरी गाड़ी में बैठाया, जिसमें उन्हें कुछ दूर चलने के बाद दो अन्य लोग मिले।
इन लोगों ने मुश्ताक को एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पैसे की मांग की और उसका फोन का पासवर्ड भी ले लिया। अगले दिन, 21 नवंबर को मुश्ताक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बाहर निकलने में सफल रहे और वापस मुंबई लौट आए। हालांकि, उनका मोबाइल, बैग और अन्य सामान अपहरणकर्ताओं के पास रह गया।
अपरहणकर्ताओं ने बैंक से निकाले पैसे
अपरहणकर्ताओं ने मुश्ताक के मोबाइल से बैंकिंग ऐप के जरिए लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये की शॉपिंग की थी और कैश ट्रांसफर भी किया था। इन रुपयों का इस्तेमाल मुजफ्फरनगर और जानसठ में किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को ट्रेस किया और उनकी पहचान की।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
पुलिस ने इस मामले में सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मुश्ताक के मोबाइल का इस्तेमाल कर शॉपिंग की और दो लाख से ज्यादा रुपये की खरीदारी की। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1 लाख 4 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
अभी भी फरार हैं छह आरोपी
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी लवी उर्फ शुशांत, आकाश उर्फ गोला, शिवा, अर्जुन कर्णवाल, अंकित उर्फ पहाड़ी और लवी का मौसेरा भाई शुभम अभी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि इन फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शक्ति कपूर से भी किया था संपर्क
इस गैंग ने फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर से भी इवेंट के लिए संपर्क किया था। लेकिन शक्ति कपूर ने पांच लाख रुपये की टोकन मनी की मांग की थी, जिसके बाद इस इवेंट के संबंध में बातचीत को खत्म कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस गैंग का निशाना और भी फिल्मी कलाकार थे, जिनसे वे पैसे वसूलने की योजना बना रहे थे।
पूर्व में भी हुई थी एक अन्य घटना
आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट के लिए आमंत्रित कर चुके थे, लेकिन राजेश पुरी ने इन आरोपियों के साथ सेल्फी ली और फिर वह फोटो अपने किसी परिचित को भेज दी। इसके कारण इस बार ये लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे।
पूरी साजिश का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि लवी, जो नगर पालिका का पूर्व सभासद है, ने पूरी साजिश की थी। लवी और सार्थक चौधरी अच्छे दोस्त थे, और लवी ने उसे यह सब करने के लिए मना लिया था। लवी ने बताया कि वह मुंबई के कई अभिनेताओं से परिचित है और यह भी कहा कि अभिनेता अपनी बदनामी के डर से अक्सर इन घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस में नहीं करते। लवी ने यह सुनिश्चित किया कि जो भी पैसा मिलेगा, वह सब लोग आपस में बांट लेंगे।
Highlights
मुश्ताक अहमद कौन हैं?
मुश्ताक अहमद एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं, जिनका हास्य अभिनय के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। वह 30 सालों से फिल्म और टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मुश्ताक खान ने ‘गदर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, वह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। उनके अभिनय की वजह से वह दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं।
Comments 1