- एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
- 13 जनवरी को पीएम मोदी ने काशी से हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना
बीते 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज (Ganga Vilas Cruise) को वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। क्रूज से बड़ा अपडेट सामने आया है। काशी से असम के लिए चला यह क्रूज फ़िलहाल बिहार के छपरा में फंस गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत अलर्ट हुआ और एसडीआरएफ की टीम तुरंत एक्टिव हो गई।
मामला छपरा के डोरीगंज इलाके का है। जहां नदी में पानी कम होने के कारण क्रूज फंस गया। घटना की जानकारी होते ही एसडीआरएफ की टीम एक्टिव हुई और छोटी नाव के जरिए पर्यटकों को चिरांद लाने की कोशिश में जुट गई।
छपरा से 11 किमी दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है। घाघरा नदी के किनारे बने स्तूपनुमा भराव को हिंदू, बौद्ध और मुस्लिम प्रभाव और उतार-चढ़ाव से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि, छपरा में जैसे ही गंगा विलास क्रूज पहुंचा नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पहुंचने परेशानी होने लगी। ये गंगा नदी में कम पानी के चलते फंस गया। लेकिन सैलानियों को चिरांग पहुंचने में परेशानी नहीं हो इसके लिए एसडीआरएफ की टीम तुरंत एक्टिव हो गई।
बता दें कि इस क्रूज पर देसी और विदेशी मिलाकर कुल 31 पर्यटक सवार हैं।