MZP News: त्योहारों के मद्देनजर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने कई थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। उन्होंने चोरी व लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए मातहतों को उचित आवश्यक निर्देश दिए।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में आवागमन कर रहे उपभोक्ताओं पर नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थानेवार जनपद के प्रबुद्धजनों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों संग मीटिंग कर उनके द्वारा सड़क मार्ग के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह करने का निर्देश दिया।

MZP News: सितम्बर माह में हुई थी बड़ी लूट
गौरतलब है कि जनपद में बीते 12 सितम्बर 2023 को हौसला बुलंद बदमाशों ने एटीएम गार्ड को गोली मारकर लाखों रुपयों की लूट की थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर मिर्जापुर से लखनऊ तक हंगामा मचा था।