शादी, पार्टी या किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में जाना हो लड़कियों और महिलाओं को मेकअप के साथ-साथ नाखूनों का भी मेक ओवर करना पड़ता है ।क्योंकि इससे नेल्स और खूबसूरत दिखते हैं और लंबे और खूबसूरत नेलपॉलिश में रंगे नेल्स ही तो हाथ-पैरों की खूबसूरती को बढ़ाते हैं ।ड्रेस की मैचिंग का नेलपॉलिश लगाना हर किसी को पसंद आता है ।महिलाएं सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है।तो हम आपको बताऐंगे ऐसे ही कुछ नेलपेंट रिमूविंग आइडियाके बारे में, आइए जानते हैं क्या हैं ये हैक्स-
1.टूथपेस्ट
इस सिचुएशन में टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाएं और अपने नाखूनों को रब करें।इसमें मौजूद इथाइल एसीटेट नेल पेंट को कुछ ही मिनटों में हटाने लगेगा।बता दें कि नेल पॉलिश रिमूवर में भी इथाइल एसीटेट मौजूद होता है।
2.डिओड्रेंट
नेल पॉलिश को निकालने का एक और तरीका है डिओड्रेंट का प्रयोग।आप अपने नाखूनों पर इसका स्प्रेओ करें और कॉटन से रगड़ें।आपका नेल पेंट निकलने लगेगा।
3.हैंड सैनेटाइजर
थोड़ा सा हैंड सैनेटाइजर कॉटन पर लगाएं और इसकी मदद से नेल पेंट को रगड़ें।आपका नेल पेंट तुरंत निकलने लगेगा।
4.परफ्यूम
डिओड्रेंट की तरह ही परफ्यूम भी रिमूवर की तरह काम करता है।थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नेल पर रब करें।
5.हेयर स्प्रेे
अगर आप अल्को हल वाले हेयर स्प्रे का प्रयोग करती हैं तो इसकी मदद से भी आप अपने नेल पेंट को क्ली न कर सकती हैं।हेयर स्प्रे को अपने नेल पर स्प्रे करें और कॉटन से रब करें।आपके नेल पेंट बाहर आने लगेंगे।
6.अल्कोहल
आप अल्कोअहल को एक कॉटन बॉल में लगाएं और नेल पेंट पर 1 मिनट के लिए लगाकर रखें।इसके बाद इन्हेंर रगड़ें।देखिएगा आपके नेल पेंट निकलने लगेंगे।
7.नेल पॉलिश टॉप कोट
अगर आप अपने साथ नेल पॉलिश टॉपकोट कैरी करती हैं तो फिर किसी अन्या चीज की जरूरत नहीं।आप झट से अपने नेल पेंट के उपर इन्हेंा अप्लाजई करें और इनके ड्राई होने से पहले टिश्यूा या कॉटन से तुरंत वाइप करें।आपके नेल पेंट साफ हो जाएंगे।
Anupama Dubey

