National Volleyball Championship: धर्म-संस्कृति की नगरी काशी अब खेल इतिहास का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। 4 जनवरी से सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। आयोजन के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहकर जोश बढ़ाएंगे। इसे लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने इससे संबंधित सभी जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब पूर्वांचल में इतने बड़े स्तर की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। चैंपियनशिप (National Volleyball Championship) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (FIVB) के ऑब्जर्वर स्विट्जरलैंड से काशी पहुंच रहे हैं। मैचों के लिए उत्तराखंड और राजस्थान से विशेष टेराफ्लेक्स कोर्ट मंगाए गए हैं, जिन्हें इंडोर हॉल और फुटबॉल मैदान में बिछाया गया है।

73 टीमों के1022 खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक 15 राज्यों की टीमों के 180 खिलाड़ी वाराणसी पहुंच चुके हैं, वहीं कुल 73 टीमों के 1022 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों (National Volleyball Championship) के ठहरने के लिए शहर के होटलों के साथ नवनिर्मित छात्रावास में भी व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश रहेगा और खिलाड़ियों की सहायता के लिए ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित कर दी गई है।

श्रेयांस और प्रियंका को मिली टीम की कप्तानी
चयन समिति (National Volleyball Championship) ने पुरुष और महिला वर्ग में 14-14 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है।
- पुरुष टीम: श्रेयांस सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस) कप्तान, वाराणसी के अभिषेक मिश्रा सेंटर ब्लॉकर के रूप में शामिल।
- महिला टीम: प्रियंका (उत्तर प्रदेश पुलिस) कप्तान, वाराणसी की अग्रिमा त्रिपाठी सेटर की भूमिका निभाएंगी।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियाँ
जिला और पुलिस प्रशासन ने स्टेडियम (National Volleyball Championship) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अभ्यास सत्रों के दौरान अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत कड़े निर्देश जारी किए।

National Volleyball Championship: 8 दिनों तक चार कोर्ट पर मुकाबले
स्टेडियम में 2 इंडोर और 2 आउटडोर कोर्ट तैयार किए गए हैं। लीग चरण में रोज़ाना करीब 30 मैच खेले जाएंगे। गत विजेता राजस्थान (पुरुष) और भारतीय रेलवे (महिला) खिताब बचाने उतरेंगे, जबकि मेजबान उत्तर प्रदेश इस बार जीत का इरादा रखता है।

ये रहेगा मैच का शेड्यूल
- 4–7 जनवरी: लीग मुकाबले (लगभग 125 मैच)
- 8 जनवरी: प्री-क्वार्टर फाइनल (4 पुरुष, 4 महिला)
- 9 जनवरी: क्वार्टर फाइनल (4 पुरुष, 4 महिला)
- 10 जनवरी: सेमीफाइनल (पुरुष 2, महिला 2)
- 11 जनवरी: फाइनल, हार्ड-लाइन मैच और समापन समारोह

वहीं इस नेशल लेवल के चैम्पियनशिप को देखते हुए वाराणसी के तमाम अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार, मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त हिंमांशु नागपाल सिगरा स्टेडियम में पहुंचकर खेल की तैयारियों का जमीनी हकीकत पर जायजा ले रहे हैं। लगातार अधिकारियों द्वारा गश्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना होने पाए।



वहीं देशभर से आए खिलाड़ियों को बनारसी व्यंजनों का स्वाद कराया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से उन्हें काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख धार्मिक-पौराणिक स्थलों का दर्शन भी कराया जाएगा।

