वाराणसी। बड़ा लालपुर क्षेत्र के चांदमारी स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के पास रोड के किनारे गहरे एवं चौड़े नाले में एक गाय जो कि देर रात से फंसी हुई थी एवं दर्द से कराह रही थी। मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ के जवान शारीरिक व्यायाम एवं अभ्यास हेतु पीटी के लिए केंद्रांचल कॉलोनी से बाहर निकले तो उन्होंने गाय को कराहते हुए नाले के अंदर देखा। जो कि नाले के ऊपर लगे ढक्कन के खुला होने की वजह से उसके अंदर गिर गई थी एवं अपने आप से निकलने में असमर्थ थी।

एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए हुए गाय को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय पुलिस एवं लोगों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सभी लोगों के ने बेजुबान के जीवन को बचाने के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यूर्स के इस सेवा भाव किये कार्य की सराहना की।