अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 51 सदस्यों की टीम बुधवार को तुर्किये के लिए रवाना हुई। इस विशेष दल का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार राय कर रहे हैं।
मालूम हो कि तुर्की में आये महाविनाशकारी भूकंप से हुए जान माल की हानि को देखते हुए राहत व बचाव कार्य हेतु वारणसी के एनडीआरएफ 11वी बटालियन से 51 सदस्यीय दल चौकाघाट स्थित कैम्प कार्यालय से सुबह हवाई अड्डे पर पहुंची। टीम ने यहां से वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10:30 बजे राहत व बचाव कार्य के लिए उड़ान भरा।
आपदा काल में राहत व बचाव कार्य मे पूरी तरह से दक्ष वाराणसी की यह 51 सदस्यीय दल प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आधुनिक खोज एवं अत्याधुनिक बचाव उपकरणों से लैस है। यह दल हर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तटस्थता पूर्वक राहत व बचाव कार्य करने में दक्ष है। दल का नेतृत्व कर रहे अभिषेक कुमार राय ने बताया कि 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी की यह टीम आपदा काल में राहत व बचाव कार्य के लिए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हवाई अड्डे से रवाना किया गया।