- समर्थकों की ओर से लोगों से की गई विनती, पक्ष में मतदान के लिए डाले गए पोस्ट
वाराणसी। आधुनिक युग में सोशल मीडिया अपनी बात रखने का सबसे बड़ा साधन होने के साथ ही चुनाव प्रचार का भी माध्यम बन गया है। मंगलवार की शाम निकाय चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद से सोशल साइटों पर उम्मीदवारों के पोस्टर और संदेशों की होड़ मच गई। जिसमें समर्थकों की ओर से लोगों से विनती कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील के साथ भावनात्मक संदेश पोस्ट किए गए।
सोशल साइटों में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक पोस्ट देखने को मिले। गुरुवार को होने वाले मतदान से पहले सोशल साइटों पर निकाय चुनाव से संबंधित पोस्ट की भरमार हो गई। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट के लिए अपील की गई। इस दौरान कुछ पोस्टों में भावनात्मक संदेश देते हुए लोगों को अपने पक्ष में वोट करने को कहा गया। कई उम्मीदवारों ने पर्सनल मैसेज भेजकर भी लोगों से समर्थन की मांग की तो कईयों ने स्टेटस पर अपने पोस्टर लगाए। जिसपर लोगों ने कमेंट कर उनके लिए समर्थन की बात कही। कई ऐसे भी पोस्ट दिखाई दिए जिनमें अलग-अलग वार्डों के लिए अन्य-अन्य दलों और निर्दलिय उम्मीदवारों के लिए एक साथ समर्थन की मांग की गई। इस दौरान पोस्ट को शेयर करने की भी अपिल करते हुए लोगों से सहयोग करने को कहा गया। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सहित सभी दलों के पदाधिकारों की ओर से भी सोशल साइटों पर आम जन से अपील की गई।
गीतों के माध्यम से मांगा समर्थन
सोशल साइटों पर उम्मीदवारों के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा समर्थन के लिए समर्थकों की ओर से गीतों का भी सहारा लिया गया। जिसमें भोजपुरी और हिंदी गानों के साथ पोस्ट शेयर किए गए। इस दौरान राजनीतिक दलों के भी चुनिंदा गीतों को पार्टी उम्मीदवार की पोस्ट के साथ पोस्ट किया गया। जिसमें उम्मीदवार के चित्रों के साथ चिनाव चिन्ह पर भी ध्यान देने की अपील की गई।