Cough Syrup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जानलेवा व नशीली कफ सिरप के अवैध व्यापार का फैलता जाल कानून-व्यवस्था की विफलता ही नहीं बल्कि सत्ता संरक्षण का संकेत देता है, उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. वाराणसी के लहुराबीर स्थित कैम्प कार्यालय में बुधवार को उनके प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बनारस में कफ सिरप का रैकेट फल फूल रहा है।
अजय राय ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट जैसी सख्त व्यवस्था मौजूद है, तब भी जहरीली कफ सिरप (Cough Syrup) का नेटवर्क लगातार सक्रिय कैसे है? उन्होंने प्रधानमंत्री व स्थानीय सांसद की चुप्पी पर भी निशाना साधा।
Cough Syrup: नोटिस के बाद भी रिपोर्ट लंबित
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि दो महीने पहले NHRC ने राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश सरकार से कफ सिरप (Cough Syrup) से हुई मौतों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, पर यूपी सरकार अब तक कोई जवाब देने में विफल है। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही व संरक्षण का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को दर्ज एफआईआर में आरोपी शुभम जायसवाल का पूरा विवरण मौजूद था, लेकिन 19 नवंबर को दर्ज एफआईआर में वही विवरण गायब है, जिससे राजनीतिक शरण का संदेह और गहरा होता है। उन्होंने ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी के अधिकारी नरेश मोहन को पूरे नेटवर्क (Cough Syrup) का मास्टरमाइंड बताते हुए तत्काल बर्खास्तगी की मांग की।
SIR सिस्टम है BLO कर्मचारियों की मौतों का कारण
अजय राय ने सरकार द्वारा लागू SIR सिस्टम को BLO कर्मचारियों की मौतों का कारण करार देते हुए कहा कि यह ‘वोट प्रबंधन’ नहीं बल्कि ‘वोट चोरी मॉडल’ है। उन्होंने फतेहपुर, गोंडा व लखनऊ में हुई मौतों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारी दबाव, धमकी व प्रशासनिक आतंक के कारण कर्मचारी आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मृतक BLO के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए तथा आरोपी अधिकारियों पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज हो।
अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, जमीन कब्जा और अवैध खनन जैसे अपराध बढ़े हैं, जबकि सरकार सिर्फ प्रचार पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, तो अन्य जिलों की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।
संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने संविधान की रक्षा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। साथ ही 26/11 हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

