New Bhojpuri Song : भोजपुरी के सुपर स्टार और मशहूर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू व गायिका शिल्पी राज का नया धमाकेदार भोजपुरी गाना लांच हो चुका है। इस गाने का टाइटल “बंदूक” रखा गया गया है जो कि अब मची बवाल पर आधारित किया गया है। इस गाने में अभिनेता अरविंद कल्लू के साथ लीड रोल में अभिनेत्री सपना चौहान नजर आ रही है। इस गाने [New Bhojpuri Song] को वाराणसी में एक इवेंट के दौरान आइकॉन भोजपुरी बवाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह गाना आज रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि इसमें साउथ इंडस्ट्री और भोजपुरी का जो मिक्स उप दिखाया गया है, वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

New Bhojpuri Song : हर-हर महादेव के साथ किया गाने को लॉन्चिंग
गाने की लांचिंग में सबसे पर सभी लोगों ने गाने की स्क्रीनिंग को देखा और उसे सुना। यहाँ तक की इस दौरान लोग काफी उत्साहित भी नजर आए। इतना ही नहीं, जब अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने हर-हर महादेव के साथ अपने गाने ‘बन्दुक’ को लांच किया तो उनके प्रशसंकों के ख़ुशी का ठिकाना ना रहा।
“बंदूक” एक मस्ती – धमाल के साथ स्वैग वाला गाना
बन्दुक गाने [New Bhojpuri Song] को लेकर एक्टर व सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि “बंदूक” एक मस्ती – धमाल के साथ स्वैग वाला गाना है। इसकी गूंज दूर तलक जाने वाली है। यह गाना मुझे बेहद मजेदार लगा और हमने इसकी शूटिंग भी बड़े पैमाने पर की है। उन्होंने कहा कि आइकॉन भोजपुरी बवाल भले शुरुआत कर रही है, लेकिन इसका अंदाज एकदम अलग है। जिसके साथ काम करके खूब मजा भी आया।

बनारस से इस गाने की लॉन्चिंग होना इससे बड़ी बात और क्या
वहीं बनारस से इस गाने की लांचिंग [New Bhojpuri Song] को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बनारस से भोजपुरी का एक अलग जुड़ाव है। ऐसे में बाबा के आशीर्वाद के साथ इस गाने को लांच करना, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।
राजनीति में करिअर बनाने पर कही ये बात
वहीं एक अन्य सवाल कि क्या कभी राजनीति की ओर वह अपना कदम बढ़ाएंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तक ऐसा कुछ सोचा नहीं है। मैं वर्तमान में जीने वाला व्यक्ति हूं। अभी फिलहाल अपने आवाज से जनता की सेवा करूंगा और जब मेरे यहाँ से खुद ही 3-3 लोग संसद है तो फिर इसकी क्या जरूरत है।

वहीँ, आइकॉन म्यूज़िक की एमडी, रशना पोचखानावाला ने कहा, “आइकॉन म्यूज़िक में, हम सक्रिय रूप से मुख्यधारा और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं दोनों में अपने फुटप्रिंट विकसित कर रहे हैं। भोजपुरी संगीत में हालिया प्रवेश एक रणनीतिक स्तंभ के रूप में खड़ा है, जो क्षेत्रीय संगीत परिदृश्य में हमारी स्थिति को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। हमारा दर्शन कलाकारों और उनके संगीत को प्रशंसकों के साथ जोड़ने और साथ ही संस्कृति को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के इर्द-गिर्द घूमता है।”

बताते चलें कि आइकॉन भोजपुरी बवाल भोजपुरी संगीत [New Bhojpuri Song] उद्योग के शीर्ष सितारों और प्रतिभाशाली नए कलाकारों के साथ विविध प्रकार के कलाकारों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (“आईवीवाई”) एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया और मनोरंजन कंपनी है, जो प्रीमियम फिल्म्स (कंटेंट राइट्स) के बिजनेस मूवी प्रोडक्शन, अधिग्रहण और लाइसेंसिंग में लगी हुई है। आईवीवाई के पास विजय, चिरंजीवी, पवन कल्याण, नानी, विक्रम, सूर्या, कार्थी, रवि तेजा, विजय देवराकोंडा, धनुष, वेंकटेश, विजय सेतुपति, विशाल, आर्य आदि जैसे सुपरस्टारों वाली 150 से अधिक हाई प्रोफाइल फिल्मों के विभिन्न अधिकार हैं।