प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Airport) की नई टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आकर इस परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे।
2,870 करोड़ रुपये का बजट पास
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार की मंजूरी के बाद 2,870 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। इस राशि से बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यह देश के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल हो सकेगा।
एयरपोर्ट विस्तार (Varanasi Airport) के अंतर्गत एक नया टर्मिनल भवन, रनवे का विस्तार, समानांतर टैक्सी ट्रैक और एप्रन का निर्माण किया जाएगा। वाराणसी एयरपोर्ट की नई डिजाइन ‘3पी’ (पीपुल, पर्पज, प्लेस) पर आधारित होगी, जिसमें स्टील की छत और ग्रेनाइट की फर्श का निर्माण होगा।
Varanasi Airport का नया टर्मिनल भवन 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला
नया टर्मिनल भवन 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा, जिसकी क्षमता 6 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) और 5,000 पीक ऑवर यात्रियों (पीएचपी) की होगी। एयरपोर्ट के भीतर काशी की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई देगी, जिसमें गंगा घाट, मंदिर के घंटों और सारनाथ के प्रतीक शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पुणे से वर्चुअल (Varanasi Airport) आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नए टर्मिनल में पांच एयरोब्रिज, हवाई अड्डे की पार्किंग क्षमता में वृद्धि और कांच की संरचना से प्राकृतिक रोशनी के उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
वर्तमान में वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) की यात्री क्षमता 3.9 मिलियन यात्री प्रति वर्ष है, जिसे विस्तार के बाद 9.9 मिलियन यात्री प्रति वर्ष करने का लक्ष्य है। एयरपोर्ट को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए सौर ऊर्जा, अपशिष्ट पुनर्चक्रण और कार्बन उत्सर्जन में कमी की योजनाएं भी लागू की जाएंगी।
Comments 1