Varanasi LBS Airport : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक्सपेंशन डिजाइन का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। यह नया लुक कई बड़े विकसित देशों के एयरपोर्ट की तरह बिलकुल हाईटेक लगा रहा है।
बाबतपुर एयरपोर्ट {Varanasi LBS Airport} की नई डिजाईन तैयार कर शनिवार {14 अक्टूबर} की देर रात को इसकी तस्वीर एक्स {ट्वीटर} पर शेयर की गयी। आइये अब इन तस्वीरों में देखतें हैं, कैसा नजर आएगा वाराणसी का बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट…

ये भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र का प्रथम दिन : माता शैलपुत्री के दरबार में उमड़ा भक्तों का रैला, दर्शन पाकर भक्त हुए भावविभोर

बाबतपुर एयरपोर्ट के एरिए को 3 गुना ज्यादा तक बढ़ाकर एक हजार करोड़ की लागत से 2024 तक डेवलप किया जा जाएगा। 350 एकड़ में विस्तृत होने वाले इस वाराणसी एयरपोर्ट का डिज़ाइन 3पी पर आधारित होगा और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।

Varanasi LBS Airport पर लिखे जायेंगे वेद मंत्र
स्टील की छत और ग्रेनाईट की फर्श के साथ बनने वाले वाराणसी के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट {Varanasi LBS Airport} पर काशी की संस्कृतिक झलक नजर आएगी।


नये और एक से बढ़कर एक सुविधाओं से यह एयरपोर्ट वन ऑफ़ द बेस्ट एयरपोर्ट बनेगा और इतना ही नहीं इस विस्तारीकरण के तहत नाव के शेप में बनाये गये इस एअरपोर्ट पर वेद मंत्र भी लिखे जायेंगे।