New Vande Bharat: बनारस से नई दिल्ली एक और वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। बनारस के दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम ने बरकी में आयोजित जनसभा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है।
पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन दोपहर 2:15 वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन सप्ताह में छह यानि मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। यह ट्रेन ‘बनारस’ स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके ठीक 55 मिनट बाद यानी 3 बजे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी। जो रात 11 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।

New Vande Bharat: अब सातों दिन बनारस स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत
अभी तक जो पहली वंदे भारत चलती थी, वह बृहस्पतिवार छोड़ बाकी दिन चलती थी। अब नई ट्रेन मंगलवार छोड़ सभी दिन चलेगी। यानी सप्ताह में अब सात दिन यात्री बनारस से नई दिल्ली का सफर वंदे भारत के जरिए कर सकेंगे।