गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को अमेरिका से अपराधी करके भारत लाया गया। NIA ने उसे दिल्ली के IGI एअरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल पर संगीन मामलों में पहले से ही मुकद्दमे है जैसे हत्या अपहरण और वसूली के आरोप है। लेकिन वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। ऐसे में अनमोल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। NIA एनआईए उससे लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के बारे में पूछताछ करेगी। साथ ही यह गिरफ़्तारी NIA के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

बताते चलें, अनमोल गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। बुधवार को उसे IGI एअरपोर्ट से NIA द्वारा गिरफ्तार कर उसपर कार्य वाही की गई। इसके बाद दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मामलों में बारी-बारी से कार्रवाई करेगी।वहीं दिल्ली ब्रांच के पास भी अनमोल के खिलाफ दो केस दर्ज है। 2023 में उसने दो व्यापारियों से व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी वहीं व्यापारी द्वारा पैसे न देने पर अनमोल ने उनके घरों पर फायरिंग कराई थी।

NIA बिश्नोई गैंग हुआ कमजोर
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि लारेंस बिश्नोई गैंग के ज्यादातर गुर्गों के पकड़े जाने के बाद उसका नेटवर्क अब कमजोर होता जा रहा है। वहीं विरोधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, खास कर दुबई, कनाडा और अमेरिका में इनके अधिक शूटर सक्रिय माने जाते हैं। जहां गोदारा गिरोह ने लारेंस के एक सक्रिय शूटर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
सता रहा था जान का खतरा
गौरतलब है कि विदेशी धरती पर हुए इस गैंगवॉर के बाद गोदारा ग्रुप के बढ़ते प्रभाव ने अनमोल बिश्नोई की चिंता बढ़ा दी थी। वाही बात यह भी सामने आई थी कि प्रतिद्वंद्वी गैंगों से खतरे के कारण उसे अपनी जान पर मंडरा रहे डर का एहसास होने लगा था, तभी अनमोल ने अमेरिका में ही एजेंसियों के सामने सरेंडर करना बेहतर समझा इसीलिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां NIA उसे भारत लाने में कामयाब हो पाई।

