राजधानी दिल्ली में हुए धमाके की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम शुक्रवार रात बुरहानपुर पहुंची है ।सूत्रों के आधार पर पता चला है कि NIA की टीम रात भर यही रुकी ओर अगले दिन सुबह वहां से रवाना हो गई। फ़िलहाल किसी की भी गिरफ़्तारी होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

डॉक्टरों की तलाश में पुलिस
आपको बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थीऔर 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज LNJP होपितल में चला रहा है। वहीं NIA की जांच के दौरान अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों के नाम एजेंसी के रडार पर आए हैं। इसी कड़ी में (NIA) टीम हालिया दिनों से डॉक्टरों और उनके नेटवर्क की तलाश विभिन्न स्थानों पर कर रही है।
इस दौरान सीएसपी बोले- हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, बुरहानपुर में (NIA) टीम की मौजूदगी की खबर तो है, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा कि NIA टीम के आने की सूचना मिली है, लेकिन उन्होंने हमसे कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया है। ऐसे में हम इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कह सकते।
आतंकियों के पास थी 2 कार
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पुष्टि की है कि इन आतंकियो के पास एक नहीं बल्कि दो कारें थी। पुलिस ने इसकी तलाश के लिए दिल्ली सहित UP और हरियाणा में अलर्ट जारी किया था। इसके बाद हरियाणा के खंदावली गांव में लावारिस गाड़ी की खबर सामने आई। इस गाड़ी की जांच के लिए NSG बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है। हालाकिं ,गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है।गौरतलब है कि सोर्स के अनुसार गाड़ी जहां मिली है,उस जगह आतंकी डॉ। उमर के ड्राइवर की बहन का घर था।

