- इलेक्शन में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने को प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम एवं अन्य मंत्री डालेंगे डेरा
- सांसद और भोजपुरी फिल्मों से सुपरस्टार रविकिशन तथा दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भी यहां करेंगे चुनाव प्रचार
वाराणसी। नगरीय निकाय निर्वाचन में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसी भी स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 30 अप्रैल के यहां चुनाव जनसभा करेंगे बल्कि उससे पहले सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक यहां डेरा डालेंगे। उनके अलावा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों से सुपर स्टार रविकिशन तथा दिनेशलाल ‘निरहुआ’ भी संगठन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएंगे।
बीते रविवार को एकदिनी दौरे पर आए सीएम योगी ने रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में चुनावी बैठक के दौरान प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को प्रत्येक सीट जीतने के टिप्स दिये थे। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में जिम्मेदारी सौंप गये थे। निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत चार मई को वाराणसी में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पदों समेत नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष तथा सदस्य सीटों के लिए मतदान होना है।
उसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता संगठन स्तर से कोई कमी नहीं रखना चाहते। सो, पार्टी के पक्ष में हवा बनाने के लिए स्थानीय इकाई की ओर से विभिन्न कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। उसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां चुनावी जनसभा करेंगे। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के मुताबिक सीएम की प्रस्तावित जनसभा की तिथि लगभग तय हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आगामी 30 अप्रैल को शिवपुर मिनी स्टेडियम में जनसभा करेंगे। संगठन की ओर से इस बारे में तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सीएम के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद एवं ब्रजेश पाठक भी यहां चुनाव प्रचार करेंगे। श्री मौर्य 28 अप्रैल को वाराणसी आकर पूरे दिन पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य मंत्री व नेता भी आएंगे। उनके अतिरिक्त सांसद रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के भी बनारस में चुनाव प्रचार करने की पार्टी को मिली है।