- कहां कितने उम्मीदवार—-
- इस निर्वाचन में नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर के वार्डों में क्रमश: पार्षद एवं सदस्य पदों पर प्रत्याशियों की संख्या पर एक नजर
- भेलूपुर जोन के वार्ड संख्या-13 रामपुर रामनगर में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार, घसियारी टोला व बलवंत नगर वार्डों में सबसे कम कैंडीडेट
- गांधीनगर आजमा रहे किस्मत
वाराणसी। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन (Nikay Chunav) के तहत नगर निगम के महापौर एवं पार्षद तथा नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष और सदस्य पदों की लिए आगामी चार मई को मतदान होना है। इन दोनों निकायों में मात्र दो सीट ऐसे हैं जिनमें सिर्फ दो-दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। अन्य सभी पदों पर तीन या उसके अधिक प्रत्याशी हैं। वहीं, दोनों निकायों में वार्डवार कैंडीडेट्स देखें तो सिर्फ एक वार्ड में सर्वाधिक 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वाले एक अन्य वार्ड में 14 कैंडीडेट हैं।
इस निकाय चुनाव में नगर निगम के सभी सौ वार्डों के लिए कुल मिलाकर 637 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनमें सर्वाधिक प्रत्याशी देखें तो भेलूपुर जोन के वार्ड संख्या-13 रामपुर रामनगर में 15 तथा वरुणापार जोन के वार्ड संख्या-20 लोढ़ान में 14 उम्मीदवार इलेक्शन लड़ रहे हैं। जबकि सबसे कम यानि आमने-सामने की टक्कर वार्ड संख्या-72 घसियारी टोला में सिर्फ दो प्रत्याशी हैं। यही स्थिति नगर पंचायत गंगापुर के सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या-7 बलवंत नगर में है। यहां सिर्फ दो कैंडीडेट के बीच फैसला होना है।
इधर, नगर निगम के पार्षद पदों के लिए पांच वार्ड ऐसे हैं जहां त्रिकोणीय मुकाबला दिखेगा। उनमें भेलूपुर जोन का तुलसीपुर (वार्ड संख्या-29), आदमपुर जोन का लल्लापुरा खुर्द (64), कोतवाली जोन का बिंदुमाधव (79) और आदमपुर जोन में ओमकालेश्वर (80) तथा बागेश्वरी देवी (93) में 3-3 प्रत्याशी मैदान में हैं। खास यह भी कि नगर पंचायत गंगापुर के कुल दस वार्डों में से आठ वार्डों में तीन-तीन उम्मीदवार इलेक्शन लड़ रहे हैं। दूसरी ओर, नगर निगम के पार्षद पदों के अंतर्गत 23 वार्ड ऐसे हैं जहां 4-4 प्रत्याशी, 18 वार्डों में पांच-पांच उम्मीदवार, 16 वार्डों में 6-6 कैंडीडेट, नौ वार्डों में 7-7 प्रत्याशी, छह वार्डों में 8-8 उम्मीदवार, अन्य छह वार्डों में 9-9 कैंडीडेट हैं।
इसी प्रकार 14 वार्ड ऐसे हैं जहां दस या उससे अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। उनमें से दस-दस उम्मीदवार वाले वार्डों के तहत वरुणापार जोन में गनेशपुर (वार्ड संख्या-14), तरना (21), नरायनपुर (31) एवं दशाश्वमेध जोन में पितृकुंड (86) हैं। जबकि 11-11 प्रत्याशियों वाले वार्डों के अंतर्गत भेलूपुर जोन में सरायनंदन (28) तथा वरुणापार जोन में लेढ़ूपुर (32) हैं। इधर, 12-12 उम्मीदवार जिन वार्डों से भाग्य आजमा रहे हैं उनमें भेलूपुर वार्ड का दुर्गाकुंड (25), दशाश्वमेध वार्ड का मड़ौली (42) और वरुणापार जोन का सारनाथ (44) है। वहीं, तीन वार्ड ऐसे हैं जहां 13-13 कैंडीडेट के बीच टक्कर होनी हैं। उन वार्डों में वरुणापार जोन का दीनापुर (8), भेलूपुर जोन का गोलाघाट रामनगर (12) एवं वरुणापार जोन का संदहा (17) है। उधर, नगर पंचायत गंगापुर में सदस्य पदों के लिए एक मात्र वार्ड संख्या-1 गांधी नगर ही ऐसा वार्ड है, जहां सर्वाधिक चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।