- आपत्तियों और दावों का भी हो चुका निस्तारण
वाराणसी। निकाय चुनावों (Nikay Chunav) के ऐलान के बाद अंतिम आरक्षण सूची इसी सप्ताह जारी कर दिए जाने की संभावना है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं शासन स्तर से आपत्तियों और दावों का भी निस्तारण किया जा चुका है।
चुनाव के तारीख समने आने के बाद सभी को आरक्षण की अंतिम सूची आने का इंतजार है। जिसके लिए उम्मीदवार टकटकी लगाए हुए हैं। चुनाव दो चरणों में होने हैं, जिसमें प्रथम चरण में महानगर वाराणसी भी शामिल है। इसके लिए 11 अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 17 तक की जाएगी।
आरक्षण की अंतिम सूची जारी न होने की वजह से उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र को खरीदा, लेकिन निर्धारित नामांकन स्थलों पर किसी ने नामांकन नहीं किया। यानी पहले दिन नामांकन करने वालों की संख्या शुन्य रही। वहीं राजनीतिक दलों ने भी अभी पत्ते बचा कर रखे हैं। जिसके चलते भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर रहे हैं।
हालांकि इस बार के निकाय चुनाव में संभावित उम्मीदवारी के लिए दवेदारों की भरमार है। इसमें ज्यादातर उम्मीदवार सत्तारूढ़ पार्टी के टिकट की आश में लगे हैं। जिसके लिए पार्टी दफ्तरों पर भी हाजिरी लगाई जा रही है। साथ ही संगठन के बड़े पदाधिकारियों के यहां भी जमावड़ा लगने लगा है। इसमें भाजपा, सपा, कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से एक दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी पार्टियों के लगभग उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसमें इस बार जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा जा रहा है। हालांकि महापौर के पद पर मंथन जारी है।

