- वाराणसी के चुनाव परिणामों पर टिकी सबकी निगाहें, अपराह्न तक निर्धारित हो जाएगा जनता का फैसला
- नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर के मतों की होगी गणना
- 112 सीटों के लिए 682 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा निर्णय
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का नया महापौर (Nikay Chunav) कौन होगा और मिनी सदन में क्या बीजेपी को एकबार फिर बहुमत हासिल होगा या नहीं, इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। साथ ही यहां विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। जनपद में दो निकाय, नगर निगम और नगर पंचायत गंगापुर में हुए चुनावों के परिणाम शनिवार को सामने आ जाएंगे। साथ ही तय हो जाएगा कि कौन सेर है और कौन सवासेर।
जिले में मुख्य रूप से नगर निगम (Nikay Chunav) के महापौर पद को लेकर उम्मीदवारों ने अपने-अपने दावे किये थे। उनमें खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों ने इलेक्शन जीतने पर किये जाने वाले कार्यों के लिए वादे और घोषणाएं भी की थीं। अब काउंटिंग के बाद रिजल्ट आने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मेयर की कुर्सी किसके हिस्से में गयी और पार्षद पदों पर किस राजनीतिक दल को बहुमत के साथ मिनी सदन में बैठने का अवसर मिलेगा।
इस निकाय में महापौर पद के लिए 11 एवं 100 पार्षद पदों के लिए 637 प्रत्याशी मैदान में हैं। दूसरी ओर, तहसील राजातालाब मुख्यालय परिसर में नगर पंचायत गंगापुर में अध्यक्ष सीट के लिए चार तथा दस सदस्य पदों के लिए 30 उम्मीदवारों के मतों की गणना होगी। इधर, जिला प्रशासन ने दोनों निकायों की काउंटिंग कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पहड़िया मंडी के दो हॉल में नगर निगम के महापौर तथा पार्षद पदों के वोटों की काउंटिंग के लिए दो हॉल में 25-25 टेबल लगाए हैं।
पहड़िया में लगाए गये प्रत्येक टेबल पर दो वार्डों के मतों की गणना होगी। मतगणना हॉल समेत आसपास निगरानी के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। मंडी पसिर और बाहर पर्याप्त संख्या में फोर्स समेत सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
11 बजे से मिलने लगेंगे मतों के रुझान
काशी के प्रथम नागरिक के भाग्य का फैसला बीते चार मई को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो चुका है। अब सबकी निगाहें शनिवार होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं। महापौर और पार्षदों के परिणाम के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे आरंभ होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वोटों के रुझान दिन में 11 बजे तक मिलने लगेगा। दोपहर बाद क्रमश: रिजल्ट भी आने लगेंगे। कुल मिलाकर 27 चक्रों में मतगणना होगी।