वाराणसी। निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में नामांकन और जांच के बाद गुरुवार को पर्चा वापसी के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें महापौर पद पर किसी ने पर्चा वापसी नहीं की, जबकि पार्षद पद पर नामांकन करने वाले कुल 52 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया।
बता दें कि महापौर पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें मंगलवार को जांच में एक उम्मीदवार का पार्चा अवैध घोषित होने के बाद 11 उम्मीवार मौदान में हैं। जिसमें से किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया। वहीं पार्षद के 704 उम्मीदवारों में से जांच के बाद 14 उम्मीदवारों के पर्चे अवैध करार दिये गए थे। जिसके बाद कुल 690 उम्मीदवारों में से गुरुवार को 52 ने पर्चा वापस ले लिया। इस प्रकार निगम की कुल 100 पार्षद सीटों के लिए अब कुल 638 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं गांगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार और सदस्य के लिए 30 उम्मीदवारों में से गुरुवार को किसी ने पर्चा वापसी नहीं की। नमांकन, जांच और पर्चा वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जिसके बाद चार मई को मतदान और 13 को मतगणना कराई जाएगी।
शुक्रवार को उम्मीदवारों को मिलेगा चुनाव चिन्ह
निकाय चुनाव में नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच और पर्चा वापसी के बाद अब शुक्रवार 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण का कार्य होगा। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को पार्टी की ओर से जारी किए गए चुनाव चिन्ह मिल जाएंगे। वहीं अन्य दलों व निर्दल उम्मीदवारों को अलग से चुनाव चिन्ह वितरित किए होंगे।