- अंतिम दिन भाजपा, सपा, बसपा और आप के उम्मीदवारों ने किया नामांकन
वाराणसी। निकाय चुनाव 2023 में नामांकन (Nikay Chunav Nomination) के अंतिम दिन सोमवार को कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर महापौर के लिए कुल आठ पर्चे भरे गए। जिसमें भाजपा, सपा, बसपा और आप के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिन्हें मिलाकर अबतक महापौर पद के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं पार्षद पद के लिए अंतिम दिन तक कुल 676 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार तिवारी, समाजवादी पार्टी से ओम प्रकाश सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुभाष चंद माझी और आम आदमी पार्टी की ओर से शारदा टंडन ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर निकाय चुनाव में ताल ठोका। इनके साथ निर्दल उम्मीदवारों में रामजी चौरसिया, दीपक लाल, ओम प्रकाश चौरसिया और वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके पूर्व रविवार को कांग्रस की ओर से उम्मीदवार अनिल श्रीवास्तव और अपना दल (कमेरावादी) से हरीश मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया था। जबकि शनिवार को सुभासपा से आनंत कुमार तिवारी और शुक्रवार को निर्दल किन्नर शमसेर खान ने पर्चा दाखिल किया था। वहीं बात करें पार्षद पद के लिए तो सोमवार को कुल 586 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बता दें कि इस बार निगम की कुल 100 सीटों पर पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। नामांकन के बाद मंगलवार 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच दिन में 11 बजे से होगी। जिसके बाद 20 अप्रैल को नाम वापसी दिन में 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य दिन में 11 बजे से किया जाएगा। जिसके बाद चार मई को मतदान और 13 को मई को मतगणना होगी।
साइकिल पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे सपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह, जुलुस के साथ किया नामांकन

नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान वे साइकिल से नामांकन स्थल पहुंचे। जिसकी चर्चा पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर सोशल मीडिया पर बनी रही। सपा कार्यकर्ताओं का उनका ये अनोखा अंदाज काफी पसंद आया। डॉ. ओ. पी. सिंह के साथ जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत सपा के नेता व समर्थक मौजूद रहे। सभी जेपी मेहता स्कूल से सपा प्रत्याशी को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। नामांकन में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप मौर्य, आनंद मोहन गुड्डू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू, संजय मिश्रा, उमेश प्रधान, हरीश नारायण सिंह आदि समेत तमाम सपा नेता शामिल रहे।
गंगापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर चार और सदस्य के लिए 30 ने भरा पर्चा

नगर पंचायत गंगापुर के लिए सोमवार को राजातालाब तहसील पर नामांकन के अंतिम दिन निर्वाचन अधिकारी केसरी सिंह की देखरेख में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार गीता यादव, भाजपा से स्नेह लता सेठ, कांग्रेस से संगीता मौर्य और आम आदमी पार्टी से पुष्पा मौर्या सहित कुल चार प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर पर्चा दाखिल किया। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीवारों ने नामांकर किया। इसके अलावा चुनाव अधिकारी आदर्श वर्मा की देखरेख में सदस्य पद के लिए कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।