- Nikay Chunav Result: उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने कैंडीडेट्स के काउंटिंग एजेंटों के पास बनवाने संबंधी दिये निर्देश
- यह भी बताया कि मतगणना के दौरान वर्तमान या पूर्व जनप्रतिनिधियों समेत कौन-कौन लोग मौजूद नहीं रह सकते
वाराणसी। पहड़िया मंडी में आगामी 13 मई को नगरीय निकाय निर्वाचन की होने वाली मतगणना (Nikay Chunav Result) के दौरान प्रत्याशी अथवा उसका एक काउंटिंग एजेंट या उसका चुनाव अभिकर्ता मौजूद रह सकता है। मौके पर एकसाथ तीनों उपस्थिति की परमिशन नहीं दी जाएगी। इसके लिए के संबंधित अभिकर्ता का इंट्री पास बनवाना अनिवार्य है। उम्मीदवार के गणना अभिकर्ता के तौर पर वर्तमान या पूर्व सांसद, वर्तमान या पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, विशिष्ट या अति विशिष्ट लोगों, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और केंद्र-राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों में से किसी लाभ के पद पर आसीन व्यक्ति को काउंटिंग एजेंट के तौर पर नियुक्त नहीं कर सकते।
एडीएम प्रशासन एवं नगरीय निकाय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना (Nikay Chunav Result) के समय अपने गणना अभिकर्ता के रूप में उपस्थित रहने के लिए किसी एक व्यक्ति को नियुक्त कर सकता है। गणना अभिकर्ता को निर्वाचन अधिकारी के सामने निर्धारित प्रारूप-34 के घोषणा-पत्र में अपना हस्ताक्षर करना होता है।

अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग के दौरान मौजूदगी के लिए नियुक्ति-पत्र पर उसकी एक फोटो चस्पा होगी और एक फोटो अलग से ली जाएगी, जो गणना अभिकर्ता के पास पर चस्पा करेंगे। मतगणना टेबल पर उम्मीदवार या निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसके गणना अभिकर्ता में से एक ही उपस्थित रह सकता हैं। उम्मीदवार या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के अलावा किसी अन्य को गणना अभिकर्ता का विकल्प नहीं माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणना अभिकर्ता के नियुक्ति-पत्र निर्धारित प्रारूप-34 दो प्रतियों में तैयार होगा, उस पर हस्ताक्षर करने के बाद एक प्रति निर्वाचन अधिकारी अपने पास रख लेगा और दूसरी प्रति हस्ताक्षर करने और मुहर लगाने बाद उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता को वापस कर देगा। गणना अभिकर्ता इस नियुक्ति-पत्र के साथ ‘मतगणना अभिकर्ता पास’ को भी प्रत्येक दशा में मतगणना (Nikay Chunav Result) समाप्त तक अपने पास रखेगा।
आज से बनवाएं एजेंटों के पास
नगरीय निकाय निर्वाचन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने संबंधित सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने निर्धारित जोन या स्थान जहां से आरओ ने नामांकन प्रक्रिया संपन्न करायी थी, वहां मंगलवार नौ मई से उपस्थित रहें। मौके पर वह उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता को जानकारी देते हुए दो प्रतियों में प्रारूप-34 उपलब्ध कराकर गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कराएं।