- निकाय चुनाव में पर्चा दाखिले के लिए आने वाले दावेदारों को रखना होगा ध्यान
- स्थल पर दावेदार संग उसका निर्वाचन अभिकर्ता प्रस्तावक व एक अन्य को ही इंट्री
वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संबंधित कवायदों को अमली जामा पहनाने में जुट गया है। नामांकन की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। पर्चा दाखिले के लिए नामांकन स्थलों पर दावेदारों के साथ उनके समर्थकों की आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
एडीएम प्रशासन एवं नगरीय निकाय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने इस इलेक्शन के दौरान नामांकन स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के बारे में एडीएम सिटी एवं चुनाव के कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग निर्देश के अनुसार पर्चा दाखिले के दिनों में नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जाए। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसके निर्वाचन अभिकर्ता प्रस्तावक और सहयोग के लिए एक व्यक्ति को ही आने की परमिशन मिलेगी।
श्री सिंह ने बताया कि नामांकन-पत्रों की जांच तथा प्रतीक चिह्न आवंटन के दिन प्रत्याशी संग सहयोग के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति रहेगी। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि इस प्रतिबंध से कोई व्यक्ति जो अपना नामांकन-पत्र दाखिल करना चाहता है उसे पर्चा दाखिला स्थल तक पहुंचने से न रोका जाय। इसके अलावा पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन स्थल के निकट जलसे के रूप में न तो भीड़ जुटे और न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर परिसर में आए। इस बारे में निषेधाज्ञा लागू कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराने समेत नामांकन स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाए गये अफसरों को संबंधित निर्देशों की जानकारी देने को कहा गया है।
11 अप्रैल से होगा नामांकन
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जनपद में पर्चों की खरीद और जमा करने की अंतिम तिथि 11 से 17 अप्रैल तक दिन में 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी। नामांकन-पत्रों की की जांच 18 को दिन में 11 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगी। नाम वापसी 20 को दिन में 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी। चुनाव चिह्न आवंटन 21 अप्रैल को दिन में 11 बजे से कार्य की समाप्ति किया जाएगा। मतदान चार मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 13 मई को प्रात: आठ बजे आरंभ होगी।
किस पद का नामांकन कहां
- नगर निगम के महापौर सीट का पर्चा दाखिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम प्रशासन न्यायालय में
- पार्षद वरुणापार जोन का नामांकन जोन कार्यालय नदेसर में
- पार्षद कोतवाली जोन का नामांकन टाउनहॉल मैदागिन में
- पार्षद आदमपुर जोन का नामांकन जोन कार्यालय आदमपुर कज्जाकपुरा में
- पार्षद दशाश्वमेध जोन का नामांकन जोन कार्यालय दशाश्वमेध बेनियाबाग में
- पार्षद भेलूपुर जोन का नामांकन जोन कार्यालय भेलूपुर दुर्गाकुंड में
- नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष एवं सदस्य पद का पर्चा दाखिला तहसील राजातालाब में