- अपनी-अपनी जीत का अनुमान लगा रहे उम्मीदवार, पार्टी दफ्तरों में जुटाए जा रहे आंकड़े
वाराणसी। निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में मतदान के बाद राजनीतिक दलों व उम्मीदवरों ने मंथन शुरू कर दिया है। मतदान में किन किन इलाकों और बूथों पर कहां चुक और कहां सफलता मिली इसकी सूची तैयार की जा रही है। जिससे जीत और हार का अनुमान लगाया जा सके। इस बीच राजनीतिक दलों के दफ्तरों में मतदान संबंधी आंकड़े जुटाने का भी काम किया जा रहा है।
अपनी जीत की गारंटी पक्की करने के लिए उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की ओर से मतगणना से पहले ही आंकड़े जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे पार्टी उम्मीदवारों के साथ ही पक्ष में मिलने वाले वाटों का अनुमान लगाया जा सके। इसमें दलों की ओर से महापौर की सीट के साथ ही सभी 100 वार्डों और नगर पंचायत गंगापुर में बूथवार मतदान का आंकड़ा और कार्यकर्ताओं द्वारा निशान किए गए वोटर लिस्ट की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर जीत और हार का पक्का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए अलग से कमेटी तैयार कर विशेष कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा जहां अपनी सीट बरकरार रखने तो सपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दल अपनी साख बचाने के लिए आंकड़े इकट्ठा करने में जुटे हैं। बहरहाल 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।