Cold Weather : वाराणसी में ठण्ड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले। वहीं तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे पारा सामान्य से नीचे रहा। मंगलवार की सुबह भी कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार हैं।
Cold Weather : मौसम में देखने को मिलेगा काफी उतार-चढ़ाव
बताते चलें कि हवा में नमी रहने की वजह से हल्की धूप के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बात अगर सोमवार के तापमान की करें तो वाराणसी में बीते सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री नीचे 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।