Nomination 4th Day: लोकसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन वाराणसी से कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय, बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी, निर्दल संजय कुमार तिवारी, जनसेवा गोडवाना पार्टी के अवचित शामराव सयाम समेत कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

Nomination 4th Day: 11 ने लिए ट्रेजरी फॉर्म
इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान- पीस पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ० हेमंत कुमार यादव-भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 5 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।

