वाराणसी लोकसभा सीट के नामांकन के दूसरे दिन PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव अपना नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास से उनका नामांकन जुलूस निकाला। इस जुलूस में वाराणसी से PDM उम्मीदवार गगन प्रकाश यादव के समर्थन में अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल भी मौजूद रही। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व सहयोगियों ने पिछड़ा-दलित-मुसलमान के हक़ में जमकर नारेबाजी की।
सैकड़ो कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। सभी के हाथों में अपना दल अपना दल कमेरावादी, AIMIM और पीडीएम का झंडा नजर आया। इस दौरान खुली गाड़ी में काशीवासियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए पल्लवी पटेल और उम्मीदवार गगन प्रकाश यादव नामांकन स्थल पहुंचे। सभी लोगों में बेहद हर्षोल्लाह नजर आया। इस मौके पर पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत भी की।
PDM: काशी में अगर कोई नाम गूंजता है तो वह है गगन प्रकाश यादव
मीडिया से बातचीत में पल्लवी पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PDM में जिस उद्देश्य के साथ गगन प्रकाश यादव को वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। हमारी सोच बहुत पुख्ता है कि भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई हरा सकता है और अगर कोई उन्हें घुटनों पर ला सकता है, तो वो इस देश का आम आदमी है।
उन्होंने आगे कहा कि गगन प्रकाश यादव उन आम आदमी में से एक है जो हर एक गली-कुचे से वाकिफ है। जो बुनकरों के हाथों से निकलने वाले हुनर को हटाया जा रहा है उससे वाकिफ है। जो यहाँ के किसानों की जमीन लुटी जा रही है उससे वाकिफ है। वो यह जानते हैं कि यहाँ के महिलाओं का शोषण किस प्रकार से हो रहा है। तो जन-जन की आवाज और गली-गली में अगर कोई नाम गूंजता है तो वह है गगन प्रकाश यादव।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के लिए PDM एक ऐसी चुनौती है जिसमें जनता भी यह कह रही है कि अगर वाराणसी में बीजेपी को, नरेन्द्र मोदी को कोई अगर हरा सकता है तो वो है यहाँ का आम आदमी जो PDM के गगन प्रकाश यादव है।
पर्चा ख़ारिज करवाने की बात पर पल्लवी पटेल ने कहा कि पर्चे उनके ख़ारिज होते हैं जो पर्चा ख़ारिज करवाना चाहते हैं और बीजेपी में इतनी हिम्मत नहीं है कि PDM के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव का पर्चा ख़ारिज करवा दे।
मुसलमानों के हक़ के लिए पल्लवी पटेल हमेशा रही मौजूद
मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने के सवाल के जवाब में उनका कहना रहा कि मुसलमानों के नाम पर सियासत की बात करना अलग बात है। मुसलमानों के हक़ की बात करना अलग है। सदन तक उनके लिए लाठी-डंडे झेलना अलग बात होती है। आप चाहे विधानसभा में या फिर सडकों पर मेरा किरदार देख लीजिये जब-जब पिछड़ा-दलित-मुसलमान को पल्लवी पटेल की जरूरत पड़ी है तब-तब PDM के इस नारे के साथ अपना दल कमेरावादी के हर एक कार्यकर्ता व सहयोगी के साथ मैं मौजूद रही हूं।
Comments 1