North East Express accident : डीडीयू-पटना रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर स्टेशन {बक्सर से कुछ आगे} के पास बुधवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के चलते लगभग 100 से अधिक यात्री घायल और 4 यात्रियों की मौत हो गयी है जिसकी पुष्टि रेलवे ने खुद की है।
यात्रियों ने बताई आपबीती
इस घटना {North East Express accident} से सुरक्षित बचे यात्रियों ने न्यूज ऐजेंसी (ANI) से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि जब ये घटना घटी तो हमें ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो और हम अचानक से नीचे आ गए। वहीं यात्रियों ने ग्रामीणों का धन्यवाद भी किया कि उनकी मदद क्र चलते वो सुरक्षित निकल पायें।

प्रयागराज से कामख्या के लिए नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन {North East Express accident} के एसी कोच में सफर कर रहे श्रीनिवासी पांडेय ने बताया कि हम ऊपर की बर्थ पर सोए हुए थे। अचानक से ट्रेन तेजी से हिली और ट्रेन एकतरफ को लगा की गिर गई। इससे हमलोग जितने लोग ऊपर थे सब नीचे आ गए। सबको चोट लगी थी सभी कराह रहे थे।
उन्होंने बताया कि लोगों ने बाहर एक दूसरे की मदद से निकलना शुरू किया। तब तक ग्रामीण आ गए और उन्होंने हम लोगों की बहुत मदद की। श्रीनिवास ने बताया कि हमारी बोगी में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई थी बस लोगों चोट लगी थी।
बता दें कि सरकारी मदद के पहले ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने कुछ लोगों को निकाला {North East Express accident} तो कुछ लोग मूव और अन्य पेन किलर लेकर दौड़ रहे थे। यात्रियों को अपने हाथ से मूव मलकर उन्हें राहत पहुंचाई।
North East Express accident पर PM ने जताया दुःख
इस घटना के बाद प्रधनमंत्री नरेद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस {North East Express accident} के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

बताते चलें कि बुधवार की रात तेज रफ्तार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस {North East Express accident} हादसे का शिकार हुई। कानपुर से जनरल डिब्बे में बिहारी कामगार रोजाना इससे सफर करते हैं पर रेलवे के पास सिर्फ रिजर्वेशन करवाने वालों का आंकड़ा है। इसमें कानपुर से 12 और प्रयागराज से 80 यात्रियों की बात सामने आ रही है। वहीं डीडीयू नगर की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।