सहारनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में सोमवार को निकाय चुनाव का प्रचार करने के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए बोले कि अब यूपी में माफिया अतीत हो गए हैं, राज्य सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक बन रहा है। नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती। उन्होंने कहा कि अब माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान।

अब उपद्रव नहीं उत्सव हमारी पहचान है। योगी सरकार ने जनता से डबल इंजन सरकार से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही और लोेगों को भाजपा की खूबी व काम भी गिनाए। आप को बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सरकार को सहारनपुर के इस सभा में भागवान राम की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया इस सभा में भाजपा के नेता मंचासीन रहें।
sudha jaiswal