कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए अब NCERT से करियर चुनना होगा और भी आसान। छात्रों को अब विशेषज्ञों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि NCERT ने ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिससे वे घर बैठे अपनी रुचि और क्षमता का विश्लेषण कर सकेंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह से स्कूलों में इस ऐप को बच्चों के फोन में इंस्टॉल कराने का अभियान शुरू होगा।
NCERT ऐप में करना होगा रजिस्ट्रेशन
NCERT ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को डैशबोर्ड पर तीन मुख्य विकल्प दिखाई देंगे—एप्टीट्यूड टेस्ट, इंटरेस्ट टेस्ट और वैल्यू टेस्ट।
- एप्टीट्यूड टेस्ट पूरा करने में लगभग 20 मिनट लगेंगे।
- इंटरेस्ट टेस्ट 12 मिनट का होगा।
- वहीं वैल्यू टेस्ट 14 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
- इन परीक्षाओं को विद्यार्थी एक-एक करके देंगे।
- एप्टीट्यूड में नौ विषयों से 40 प्रश्न,
- इंटरेस्ट टेस्ट में छह विषयों के 24 प्रश्न
- वैल्यू टेस्ट में सात विषयों पर आधारित 28 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और उत्तर देने के तुरंत बाद परिणाम भी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
प्रदेश स्तर पर ऐप के संचालन की जिम्मेदारी प्रयागराज स्थित मनोविज्ञान शाला के निदेशक पी.एन. सिंह को सौंपी गई है, जबकि वाराणसी के नोडल अधिकारी नवीन पाठक नियुक्त हुए हैं। मनोवैज्ञानिक बनानी घोष का मानना है कि यह तकनीक छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप करियर चुनने में बेहद सहयोगी साबित होगी।

