NSUI: कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में एनएसयूआई के उत्तर प्रदेश पूर्व के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने वाराणसी के सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
NSUI: लॉरेंस विश्नोई की फोटो के साथ पोस्ट डालते हुए धमकाया
ऋषभ पांडेय (NSUI) ने जानकारी दी कि एक फेसबुक यूजर ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की फोटो के साथ पोस्ट डालते हुए राहुल गांधी को धमकाया है। पोस्ट में लिखा गया है, “जर्मनी में गेस्टापो, इस्राइल में मोसाद, यूएसए में सीआईए, और अब भारत में लॉरेंस विश्नोई, अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का होना चाहिए।”
इस धमकी को गंभीर मानते हुए ऋषभ पांडेय ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments 1