Odisha के जिला ढेंकनाल में एक बड़े हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ढेंकनाल के एक पत्थर खदान में धमाका के दौरान चट्टान के हिलने से भरी मात्र में मजदुर फंसे गये। वहीँ हादसे में कई मजदूरों के मरे जाने की आशंका है। वहीं मामले की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही मौके पर ही कई मजदूरों के मरे जाने की संभावना है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
Odisha:अवैधरूप से हो रहा था खनन
आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये धमाका ढेंकनाल (Odisha) के गोपालपुर में अवैध पत्थर खदान में हुआ है। वहीं मामले की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच अन्दर फंसे हुए मजदूरों की संख्या और उनकी स्थिति का जाँच शुरू किया। साथ ही इलाके की घेराबंदी कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है।
स्थानीय अग्निशमन दल, ओडिशा (Odisha) आपदा प्रबंधन दल की टीमों के साथ ही डॉग स्कवायड और विभिन्न उपकरणों के साथ बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटा है। प्राथमिक जाँच के मुताबिक खदान में विस्फोट करने के लिए कोई वैधानिक मंजूरी नही ली गयी थी। यहाँ खनन अवैध रूप से किया जा रहा था।
पूर्व सीएम (Odisha) नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट कर दुःख जताया और मामले की कड़ी जांच की मांग करते हुए कहा ढेंकनाल की एक पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद चट्टान गिरने से एक मजदूर की मृत्यु की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार को घटना के हालात और मजदूरों द्वारा बरती गई सुरक्षा व्यवस्था की उचित जांच करके बचाव अभियान में तत्काल तेजी लानी चाहिए।

