Lalit Upadhyay: पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम अपने देश वापस लौट आई है। टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले और टीम में यूपी का प्रतिनिधित्व कर रहे ललित उपाध्याय और राजकुमार वाराणसी पहुंच गये हैं। ललित और राजकुमार (Lalit Upadhyay) का बाबतपुर एयरपोर्ट पर ग्रेंड वेलकम हुआ। उनके आने से पहले से काफी संख्या में उनके फैंस एयरपोर्ट पहुंच गये थे और दोनों खिलाड़ियों से मिलने के लिए आतुर नजर आये।
जैसे ही दोनों ख़िलाड़ी ललित और राजकुमार एयरपोर्ट पहुंचे, सभी लोग उन्हें अपने कैमरे में कैद करने को आतुर नजर आये। विमान लैंड होते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। चारों तरफ उनके नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। इस दौरान लोगों ने एयरपोर्ट पर ही बैंड-बाजे पर जमकर डांस किया। एयरपोर्ट से ललित सीधा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। जहाँ ललित (Lalit Upadhyay) ने अपना मेडल बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया और बाबा से उज्जलम भविष्य के साथ-साथ देश की सुख-समृद्धि के लिए भी कामना की।
आइये तस्वीरों में देखते हैं ओलंपियन Lalit Upadhyay के एयरपोर्ट से बाबा धाम तक का सफ़र…









