Om Prakash Rajbhar: विपक्ष के पास कुछ काम नहीं बचा है, इसीलिए वो सत्ता पक्ष पर हमलावर होकर कुछ ना कुछ कहते रहते हैं। जो लोग समाज को बांटने की बात करते हैं, उसका हमारी सरकार विरोध करती है। समाजवादी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है। उक्त बातें ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में कही। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की।
मीडिया से मुखातिब होते हुए ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने योगी के बाटेंगे तो कटेंगे बयान पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे टिप्पणी का कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष परेशान है और कुछ नहीं। सभी के संगठित रहने की बात मुख्यमंत्री योगी जी कही है, लेकिन विपक्ष हमेशा से समाज को बांटने की बात करता है जिसका हम विरोध करते हैं। एकजुट और संगठित रहने की बात उन्होंने कही है और इसमें कोई बुरी बात नहीं है।
सरकार सबका साथ सबका विकास करती है- Om Prakash Rajbhar
वहीं सोशल मीडिया पर खाद्य पदार्थ का अनर्गल कार्य करते हुए वीडियो होने वाले वायरल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून लाये गये हैं कि अगर कोई ऐसा कार्य करेगा तो उसपर सखी से सख्त कार्यवाही होगी। सरकार सबका साथ सबका विकास करती है और सबका भला चाहती है।
विपक्ष के नहीं है कुछ काम- राजभर
विपक्ष द्वारा लगातार सरकार के कार्यों को विफल बताया और यह कहना कि सरकार कुछ नहीं करती इस सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि विपक्ष बेचारा और क्या करेगा। उन्हें कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा ही, तो यही करते हैं। अब प्रचार करना है, तो इसके लिए उनके पास भी कोई तो काम होना चाहिए।
इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर हमलावर होते हुए आगे कहा कि समाजवादी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है। वह 2019, 2022 और 2024 में भी सरकार बना रहे थे लेकिन आये कहा। ये लोग समझ रहे हैं कि हमें जीतना नहीं है इसीलिए वह बस आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए हैं।
Comments 1