OMG-2 Teaser Review: आख़िरकार उस फिल्म (OMG-2) का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था। जी हां, हम बात कर रहे हैं, ओह माय गॉड -2 की। जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। फिल्म का टीज़र लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया। दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
90 सेकंड के ट्रेलर में वैसे तो काफी कुछ दिखाया गया है, लेकिन कुछ ऐसे सीन्स हैं, जो दिल को छू जाते हैं। ट्रेलर (OMG-2) की शुरुआत होती है, एक डायलाग से जिसमें पंकज त्रिपाठी बैकग्राउंड में कहते हैं, ‘ईश्वर है, या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवन अपने बनाए बंदों में फर्क नहीं करता है। फिर चाहे वह नास्तिक कांजी लाल मेहता हो, या फिर आस्तिक कांति शरण मुग्दल।’ इसके बाद एंट्री होती है, अक्षय कुमार की। जिसमें पानी से निकलते हुए उनकी एंट्री जबरदस्त दिखाई गई है। वे कहते हैं, ‘रख विश्वास, तू है शिव का दास।’

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीज़र जारी करते हुए लिखा, ‘रख विश्वास’। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के राइटर अमित राय हैं।
इस फिल्म (OMG-2) का इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे थे। हालांकि फिल्म को लेकर कयास यह भू लगाए जा रहे थे कि कहीं इसका भी हश्र ‘आदिपुरुष’ जैसा न हो। जो कि 700 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी लागत भी न निकाल पाई हो और वह भी तब जबकि फिल्म हिन्दुओं की आस्था से जुडी हो। इस फिल्म को हिन्दुओं ने एकजुट होकर एक सिरे से नकार दिया था। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म के मेकर्स और स्क्रिप्ट राइटर पर भड़ास निकाली थी।
अब OMG-2 के टीज़र रिलीज़ के बाद लोगों को दिल को थोड़ी सी राहत मिली है। फिल्म में हिन्दू आस्था का पूरी तरह ध्यान रखा गया है। पंकज त्रिपाठी अपने रोल में बेहतरीन दिखे है। वैसे तो पंकज त्रिपाठी किसी भी रोल में फिट बैठते हैं, लेकिन इस फिल्म (OMG-2) में उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी दमदार है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकज अपने बेटे (जो कि किसी कारणवश ट्रेन के आगे सुसाइड कर लेता है) का केस लड़ते हुए नजर आएंगे। जिसमें उनका साथ भगवान शिव देंगे।

OMG-2: अरुण गोविल का कैमियो हो सकता है शानदार
इस फिल्म में टीवी के राम यानी अरुण गोविल के ‘भगवान राम’ के रूप में नजर आने की भी खबरें हैं। यदि मेकर्स ऐसा करने में सफल हुए, तो यह फिल्म अपने पहले पार्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने में आसानी से सफल होगी।
एक लंबे समय से अक्षय कुमार फ्लॉप फिल्मों (OMG-2) का सामना कर रहे हैं। इस फिल्म से उन्हें भी भी काफी उम्मीदें हैं। हालांकि ट्रेलर देखकर स्पष्ट हो रहा है कि उन्होंने भी इसके लिए काफी मेहनत की है। चाहे वह उनके लुक्स पर हो, या डायलॉग्स पर। अब टीज़र रिलीज़ के बाद फिल्म को हिट कराने सारी जिम्मेदारी भगवान शिव पर है, क्योंकि पब्लिक ने इस फिल्म के आगे भी एक बड़ा पहाड़ खड़ा कर दिया है। वह पहाड़ है, दर्शकों के चहेते ‘तारा सिंह’ यानी सनी देयोल की फिल्म।
11 अगस्त को ओह माय गॉड-2 रिलीज़ हो रही है। इस दिन सनी देओल की फिल्म ग़दर-2 भी रिलीज़ हो रही है। अब देखना यह होगा कि दोनों फिल्मों में जनता किसे हिट कराती है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि दो फ़िल्में पहली बार क्लैश कर रही हों, बॉक्स ऑफिस पर पहले भी कई फ़िल्में आपस में क्लैश हुई हैं और दोनों फ़िल्में हिट हुई हैं।

