Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे सोमवार को दहशत के माहौल में तब्दील हो गया, जब सावरदा पुलिया के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलेंडरों में तेज धमाके होने लगे। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

यह दुर्घटना मौजमाबाद क्षेत्र में हुई, जहां एक ट्रक के पलटने के साथ ही उसमें भरे गैस सिलेंडरों में आग भड़क उठी। कुछ ही क्षणों में लगातार धमाकों (Cylinder Blast) की आवाज़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया। आसपास खड़े वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां छोड़कर भागकर जान बचाई।
घटनास्थल पर तैनात दमकल की कई टीमें
सूचना मिलते ही दूदू, बगरू और किशनगढ़ से दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने (Cylinder Blast) का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने हाईवे को पूरी तरह से सील कर दिया ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।

आसपास के वाहनों के चपेट में आने की आशंका
तेज धमाकों के कारण पास खड़े अन्य वाहनों के भी आग की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है और आसपास के लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है।
Cylinder Blast: हादसे से मची अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाकों की आवाज़ इतनी तेज थी कि कई घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। सड़क पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, आग (Cylinder Blast) पर नियंत्रण पाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे में कितनी क्षति हुई है और क्या कोई जनहानि हुई है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने आग के पूरी तरह बुझने तक यातायात बंद रखा है।