Onion Price Hike: मौसम में बदलाव के बीच प्याज की मांग बढ़ी तो इसके भाव भी बढ़ने लगे। महज 10 दिनों पूर्व 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज इन दिनों फुटकर बाजार में टमाटर के बाद लोगों के आंसू निकालने लगा है। मोहल्लों और कॉलोनियों में घूम-घूम कर बेचने वाले जहां 70 से 80 रुपये प्रति किलो बोल रहे हैं तो चौराहों-तिराहों पर अस्थायी दुकान लगाने वाले 50 से 60 रुपये में बेच रहे हैं।
कहीं-कहीं 40 रुपये किलो में यह मिल जा रहा है। कीमत प्याज की क्वालिटी पर निर्भर करता है। बावजूद इसके लोगों के जेब पर असर पड़ने लगा है। हालांकि थोक विके्रता कहते हैं कि दो-चार दिन में कीमत में कमी आने के आसार है।
बाजारों के जानकार बताते हैं कि नवरात्रि के बाद से देश भर में प्याज के दाम अचानक बढ़ने [Onion Price Hike] लगे हैं। स्थानीय अलग-अलग बाजारों में प्याज की खुदरा कीमतें 50 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। महज 10 दिन में प्याज के भाव लगभग दोगुने से अधिक होने से आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ा है। प्याज के रेट में इस तरह से वृद्धि रसोई का बजट प्रभावित कर रहा तो इसमें बिचौलियों के खेल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।
Onion Price Hike: लगन में और बढ़ेंगे प्याज के दाम
माना जा रहा है कि ठंड बढ़ने और शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने के साथ प्याज की मांग और बढ़ेगी। इसे देखते हुए प्याज डंप किया जा रहा है। हालांकि प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में सस्ते दर पर बेचने की कवायद शुरू कर दी गयी है। रविवार को कई क्षेत्रों में सरकारी दर लोगों को प्याज मुहैया कराया गया।
थोक विक्रेताओं के मुताबिक, देशावर मंडियों से प्याज की आवक [Onion Price Hike] काफी कम हो गयी है। यहीं कारण है कि थोक बाजार में ही प्याज 40 से 60 रुपये प्रति किलो बोला जा रहा है। अप्रैल के बाद नवम्बर और दिसम्बर में नयी फसल आती है। वर्तमान में पुराना माल समाप्त हो रहा है, इस कारण रेट बढ़े हैं। इस माह के आखिरी और दिसंबर की शुरूआत में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से माल आने लगेगा तो दाम और भी कम होंगे।