Varanasi: सिगरा थाना क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह भाग्यलक्ष्मी ऐप के जरिए सट्टा खिलाता था और पिछले कई दिनों से पुलिस के निशाने पर था। इस मामले ने गोपनीय जांच के बाद पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लगभग साढ़े 12 हजार नगद, कई मोबाइल फोन और स्कैनिंग डिवाइस बरामद किए गए हैं, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल होते थे।
गोपनीय निगरानी से मिली Varanasi पुलिस को सफलता
इस घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल (Varanasi) ने शनिवार को किया। डीसीपी ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र में कई दिनों से ऑनलाइन सट्टेबाजी की सुचना मिल रही रही और इस पुरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए सिगरा पुलिस (Varanasi) ने एक गोपनीय टीम तैनात की थी। कई दिनों तक निगरानी के बाद जब टीम को पुख्ता जानकारी मिली, तो कार्रवाई की गई। ये आरोपी भाग्यलक्ष्मी एप के माध्यम से सट्टेबाजी खेलाते थे। इनके पास से साढ़े 12 हजार रुपए के करीब नगद, मोबाइल फोन और स्कैनर भी बरामद किया गया है। इसमें और भी लोग शामिल हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सट्टेबाजी का यह धंधा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये संचालित किया जा रहा था, जिससे पहचान और गिरफ्तारी में कुछ तकनीकी चुनौतियाँ भी सामने आईं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी। इस प्रकार के तमाम मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार सक्रियता बरत रही।
गौरतलब है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी जैसे अपराध अब पुलिस के लिए एक नई चुनौती बनते जा रहे हैं, क्योंकि अपराधी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने ठिकानों को छुपाकर काम करते हैं। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहयोग के बावजूद ऐसे मामलों में समय और संसाधनों की अधिक आवश्यकता होती है।