Highlights
अपने तीखे बयानों के लिए लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) आज एक बार फिर से अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में आ गये हैं। ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) ने वाराणसी में मीडिया से बातचित के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। घोसी उपचुनाव में अपने दम पर NDA गठबंधन को चुनाव जिताने का दावा कर रहें ओपी राजभर ने खुद को राजनीति का हनुमान बताया है।
घोसी उपचुनाव में सीधी लड़ाई अब NDA बनाम INDIA है। किसी और राष्ट्रीय दल के अपने प्रत्याशी न उतारे जाने से यहां की लड़ाई NDA बनाम INDIA मानी जा रही है। ऐसे में हाल ही में एनडीए गठबंधन में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर फार्म में हैं।
OP Rajbhar’s statement : दारा सिंह चौहान पर भाजपा नेता ने फेंकवाया था स्याही
ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) आज बुधवार को वाराणसी पहुंचे हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव के बयान की घोसी की जनता सपा के साथ है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘तो काहें परेशान हैं। ट्वीट टी कइले रहलन न कि दारा सिंह चौहान पर भाजपा नेता ने फेंकवाया था स्याही, का आइल रिजल्ट। समाजवादी पार्टी का नेता है वो और सोशल मीडिया पर अखिलेश के साथ फोटो वायरल हुई। अब ट्वीट करें की वो समाजवादी नेता नहीं है। हिम्मत है। अभी स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेका। ये सब सपाई हैं।
चुनाव के पहले तो सब जीतला, रिजल्ट आई त पता चली – ओमप्रकाश
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान कि अमेठी से राहुल और बनारस से प्रियंका चुनाव लड़ेंगी इस पर ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) ने तंज करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र है कोई कहीं से भी लड़ सकता है।’ वहीं जब कहा गया कि कांग्रेस का वाराणसी में जितने का दावा है तो इसपर ओमप्रकाश राजभर ने हंसते हुए व्यंग में कहा कि चुनाव लड़ लें पता चल जाई और चुनाव के पहले तो सब जीतला, रिजल्ट आई त पता चली।
घोसी में 400 से ज्यादा नेता गांव में चौपाल लगा रहे- राजभर
घोसी में ओपी राजभर की परीक्षा है तो इस ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘हमार कौन अग्नि परीक्षा है। भाजपा से दारा सिंह चौहान लड़ रहें। हम अपना वोट उनको दिलाने के लिए लड़ रहे, और एनडीए में शामिल हुए हैं और मेरा यह 100 परसेंट का दांवा है कि टीवी पर चाहे जो जितना बोल ले घोसी में 400 से ज्यादा नेता गांव में चौपाल लगा रहे हैं।
आप हमें धोखा देंगे तो क्या हम आप को घीव पियाऐंगे – OP राजभर
अखिलेश यादव पर लगातार दिए जा रहे कड़े बयानों से सपाई आक्रोशित हैं के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) ने कहा कि ‘आप हमें धोखा देंगे तो क्या हम आप को घीव पियाऐंगे। हाईकोर्ट के आदेश को आपने नहीं माना। 27 परसेंट रिज़र्वेशन मिला वो खाली एक जाति के लिए है। हमें का हिस्सा न हाउ। मुख्यमंत्री 5 साल रहला का देहला यहीं बनारस के थानों पर नाइ, भर, कुम्हार, प्रजापति, बिंद, केवट, मल्लाह दरोगा बा, काहे भाई खाली वोट लेबा। अब हक न हिस्सा चाही।’
ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar’s statement) से जब सवाल किया गया कि आप के एनडीए में जाने पर कुछ लोगों ने विरोध स्वरुप आप की तस्वीर पर माला चढ़ाया था तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग बौखला गए हैं उन्हें मानसिक चिकित्सालय की जरूरत है। कुछ पागल हैं ऐसा काम करते हैं। ओमप्रकाश राजभर वो ताकत है जैसे जब किसी को भूत, प्रेत डायन पकड़ता है तो लोग हनुमान जी को याद करते हैं। वैसे ही इस समय पूरे प्रदेश में ओमप्रकाश राजभार को सब रटता।