Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय सेना के जांबाज जवानों से मुलाकात की। यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ, जिसमें पाकिस्तान और उसकी सरपरस्ती में पल रहे आतंकियों को कड़ा संदेश दिया गया था।

प्रधानमंत्री सुबह-सुबह आदमपुर पहुंचे और उन्होंने वायुसेना के जवानों से मौजूदा हालात और ऑपरेशन की जानकारी ली। इस दौरान सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी जवानों के साथ हँसी और ठहाके लगाते नजर आए, जिससे माहौल पूरी तरह उत्साह से भर गया। एक खास तस्वीर में प्रधानमंत्री के पीछे एक लड़ाकू विमान दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है— “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह पंक्ति भारतीय वायुसेना की ताकत और मनोबल का स्पष्ट संकेत देती है।
Operation Sindoor: पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
इस दौरे का एक बड़ा उद्देश्य पाकिस्तान के फैलाए फर्जी प्रचार को भी नकारना था। हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के सिरसा और आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए उसे झूठा और भ्रामक बताया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान का दावा निराधार है। उन्होंने इस दौरान इन एयरबेस (Operation Sindoor) की ताजा तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दिखाया गया कि इन ठिकानों पर कोई क्षति नहीं हुई है और सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का इन एयरबेस में से एक पर पहुंचना इस बात का प्रतीकात्मक जवाब माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश मिल गया कि भारत किसी भी झूठे प्रचार या दबाव में आने वाला नहीं है।

पीएम मोदी के दौरे के दौरान जवानों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने देश की रक्षा (Operation Sindoor) में लगे वीर जवानों के साहस की सराहना की और कहा कि सेना का अदम्य साहस ही भारत की असली ताकत है। उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार हमेशा सेना के साथ खड़ी है और हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।